गुरुग्राम : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने अरावली में भवन निर्माण को लेकर पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट (पीएनपीए) के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि अरावली हमारे लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि अरावली को इस एक्ट से निकाल दिया जाता है तो जिस प्रकार दिल्ली के आस पास गांवो में कई स्थानों पर कई कई बार रजिस्ट्रियां हो गई और वहां बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो गई हैं तो यहां भी वैसा ही हो जाएगा।
राव इन्द्रजीत समय-समय पर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। वे भाजपा में रहते हैं ही ऐसा नहीं कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने कांग्रेस से सांसद होते हुए हुड्डा सरकार पर भी सवाल उठाए थे। ऐसे में लोगों के हित की बात को वे कहीं भी उठाने में सक्षम हैं। ऐसा उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया। इससे पहले गत वर्ष भी राव इन्द्रजीत सिंह ने सीएम मनोहर लाल को अतिथि अध्यापकों पक्का करने को लेकर पत्र लिखकर ऐसी ही स्थिति बना दी थी। इसके अलावा गत वर्ष मई महीने में जब हीरो होंडा चौक के अंडरपास का उदघाटन किया जाना था तो उस समय मंच से ही सीएम पर सवाल उठा दिए थे।
उन्होंने कहा था कि जब केन्द्र सरकार का पैसा लग रहा है तो सीएम बिना वजय श्रेय लेने लगे हुए हैं। इस दौरान राव इ्न्द्रजीत ने मु यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए खरी-खोटी सुना दी थी। वहीं अब जहां विधानसभा में अरावली के मुद्दे पर जहां बिल पास कर दिया गया था, वहीं राव इन्द्रजीत से खुलकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिल पर रोक लगाए जाने का स्वागत किया है। राव इंद्रजीत सिंह जिला के गांव वजीराबाद में ग्रामीण सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने इस गांव में लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए पेयजल के बूस्टिंग स्टेशन तथा ढाई करोड रुपए से बनाई गई सड़क का उद्घाटन किया और लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से नगर निगम द्वारा बनाई जाने वाली स्टेडियम की चारदीवारी की आधारशिला रखी।
– सतबीर भारद्वाज