नरेंद्र मोदी के हाथों में देश है सुरक्षित : किरण शर्मा चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेंद्र मोदी के हाथों में देश है सुरक्षित : किरण शर्मा चोपड़ा

किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब राजनीति का प्रारूप बदल दिया

करनाल/तरावड़ी : करनाल के सांसद श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा की धर्मपत्नी तथा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा ने आज कहा कि देश पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा था कि देश को न झुकने दूंगा, न मिटने दूंगा और न रुकने दूंगा। इस नारे को उन्होंने साकार करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर नहीं बल्कि देश के लोगों के लिए सेवादार बनकर कार्य कर रहे हैं।

देश के सेवादार ने जो दम दिखाया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान आंखें दिखा रहा था। उसे माकूल जवाब दिया गया है। भारत ने दिखा दिया है कि वह आतंकी कार्यवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि पड़ोसी देश आतंक फैलाने वालों को पनाह देंगे तो भारत पनाह लेने वालों की कब्र खोदकर रख देगा। वह आज तरावड़ी के शहीद भगत सिंह चौंक पर आयोजित जनससभा को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले किरण शर्मा चोपड़ा ने नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी के साथ रेलवे लाईन पर बनने वाले अंडरपास का शिलान्यास किया।

रेलवे अंडरपास पर करीब सवा 5 करोड़ रूपए खर्च होने हैं और यह 8 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। लोगों को सम्बोधित करते हुए किरण चोपड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब राजनीति का प्रारूप बदल दिया है। उन्होंने राजनीति को सेवा के रूप में बदला है। उन्होंने कहा कि आज देश का वीर जांबाज पायलट अभिनन्दन अपने घर वापिस लौट आएगा। यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का नतीजा है।

उन्होंने लोगों से भी कहा कि हम सब देश के सेवादार हैं क्योंकि देश ने हमें बहुत कुछ दिया है, इसलिए हमें रोज सोचना चाहिए कि हम देश को क्या दे सकते हैं। हमें मिल-जुलकर देश और समाज के हित के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा, विधायक भगवान दास कबीरपंथी और जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद जैसे लोग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

मोदी ने महिलाओं का दर्द समझा है
उन्होंने कहा कि अभी तो नरेंद्र मोदी ने विकास कार्यों की शुरूआत ही की है। वे देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने महिलाओं का दर्द समझा। उन्होंने केवल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा ही नहीं दिया बल्कि धुएं के दर्द को समझा इसलिए उन्होंने गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए। स्वच्छता के लिए शौचालय बनवाए और देश के किसानों की पैंशन स्कीम लागू की। किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि आज तरावड़ी के लोगों के लिए मुबारक का दिन है। जो काम 70 साल में नहीं हो सका वह काम भाजपा की सरकार ने पौने पांच साल में ही कर दिखाया। आपके चेहरे पर दिख रही खुशी सब जाहिर कर रही है।

सांसद अंडरपास के लिए रेल मंत्री से सम्पर्क में रहे
उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद जब अश्विनी कुमार चोपड़ा और मैं रेलवे रोड पर आए थे तो लोगों ने मांग की थी कि यहां अंडर पास बनना चाहिए। सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने इस कार्य को गंभीरता से लिया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री और अधिकारियों से लगातार बातचीत की। इस कार्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा आपके विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने लगातार कार्य किया। मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक के टीम वर्क ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।

सांसद ने ईमानदारी से काम किया, कोई उंगली नहीं उठा सकता
उन्होंने कहा कि आज करनाल के सांसद श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा आपके सामने होते तो आपसे भी ज्यादा खुश होते। वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे लेकिन अब उनका स्वास्थ्य आपकी दुआओं के चलते बेहतर हो रहा है। जल्द ही वह आपके बीच में होंगे। उन्होंने कहा कि मैं यहां सांसद साहब की कमी पूरी करने नहीं आई हूं क्योंकि मैं उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकती। अश्विनी कुमार चोपड़ा बड़े व्यक्तित्व और सुलझे हुए ईमानदार और शिक्षित समाजसेवी हैं।

मैं उनकी धर्मपत्नी हूं इसलिए उनका फर्ज निभा रही हूं। किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि आपके सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने ईमानदारी और सच्चाई के साथ प्रत्येक कार्य को अंजाम दिया है। उनकी तरफ कोई भी अंगुली नहीं उठा सकता क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। वह सब कार्य दिल से करते हैं क्योंकि वह सच्चे दिल के इंसान हैं। आपको गर्व होना चाहिए कि ऐसे शिक्षित और ईमानदार सेवादार आपके सांसद हैं।

– हरीश चावला/वीरेंद्र जांगड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।