अक्टूबर माह में करवाया जाएगा पंजाबी भवन का उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्टूबर माह में करवाया जाएगा पंजाबी भवन का उद्घाटन

अश्विनी कुमार चोपड़ा का भी आभार प्रकट करते हुए कहा करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा ने पंजाबी भवन

नीलोखेड़ी : पंजाबी सभा की और से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभा के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सभा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंजाबी भवन का उद्घाटन अक्टूबर माह में करवाया जाएगा और इस नवनिर्मित भवन में श्री राम कथा का महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा। सभा के महासचिव शिव नाथ कपूर ने बताया कि इस भवन पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये जन सहयोग से खर्च हो चुके है।

उन्होने करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा ने पंजाबी भवन के निर्माण के लिए लाखों रूपए की राशि देकर बड़ा सहयोग किया है। नीलोखेड़ी की जनता उनका हृदय से आभार प्रकट करती है। उन्होने यह भी कहा कि करनाल के सांसद हमेशा जनता को सहयोग देने के लिए तत्तपर रहते है।

कभी भी उन्होने सहयोग से मना नहीं किया। बल्कि हमेशा हौंसला ही बढ़ाया है। इस अवसर पर पंजाबी सभा के प्रधान प्रेम सचदेवा, महासचिव शिवनाथ कपूर, सुरेंद्र भाटिया, सुरेंद्र चोपड़ा, अशोक मल्होत्रा, वेद कटारिया, सूरज दुआ, नरेश चुघ, नारायण दास वर्मा, गुलशन कत्याल, दीपक सिंधवानी एवं सभा के सभी सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

– विजय गुलाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।