'पूरे देश व प्रदेश में भाजपा सरकार ने मचाई है तबाही' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पूरे देश व प्रदेश में भाजपा सरकार ने मचाई है तबाही’

NULL

भिवानी : भिवानी में सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पर एक बार फिर बा हमला बोला है। किरण चौधरी ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश में महंगाई, भ्रष्टाचार व पारदर्शिता के नाम पर जो तबाही मचाई है उससे देश की जनता दुखी है और चुनाव के इंतजार में है। साथ ही उन्होंने इनेलो-बसपा गठबंधन को भाजपा व इनेलो का मुद्दों से ध्यान भटकाने का ड्रामा बताया। उन्होंने कहा कि 6-7 महीने में होने वाले चुनावों को देख ये सब किया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी इन दिनों 29 अप्रैल को राहुल गांधी की दिल्ली रैली को लेकर तोशाम हलके के गांवों के दौरे कर रही हैं। इसी के तहत उन्होंने रविवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता की और केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ प्रदेश के विपक्षी दल इनेलो पर भी निशाना साधा।

साथ ही उन्होने महंगाई, भ्रष्टाचार व नौकरियों में हो रही धांधली पर भी सरकार को घेरा। सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने सबसे पहले कहा कि भाजपा सरकार ने देश में जो तबाही मचाई है उससे पूरे देश की जनता दुखी है और चुनाव के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं व सरसों की खरीद में बहाने बना कर उठान ना कर किसान के साथ धोखा कर रही है। साथ ही किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि इसके पिछे सरकार की मंशा किसानों को समर्थन मूल्य देने से बचने की है। किरण चौधरी ने कहा कि समान बंटवारे की बात करने वाली भाजपा भिवानी के साथ नहरी पानी की कटेती कर भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भिवानी से ये भेदभाव खत्म हो और भिवानी को सिरसा के बराबर पानी मिलना चाहिए। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि आज नहरों में पानी ना होने से केवल किसानों की आंखों में पानी बचा है।

किरण चौधरी ने सरकार की नौकरियों में पार्दशिता पर भी सवाल उठाए और कहा कि पैसे लेकर मैरिट बनाई गई और खुलासा होने के बाद एचएसएससी के चेयरमैन के खिलाफ कार्यवाई की बजाय उन्हे एक्सटैंशन दे दी गई। उन्होने कहा कि आज आम जनता महंगाई की मार झेल रही है और सरकार पेट्रोल डीजल पर 40 रुपये टैक्स लेकर गरीब की जेब से मुनाफाखोरी कर रही है। उन्होने कहा कि चुनाव की आहट और जनता की नाराजगी को देख सरकार देश की जनता को धर्म व जाति के आधार पर बांट कर मुद्दों से ध्यान भटका रही है। किरण ने कहा कि नारा अच्छे का दिया था, लेकिन भगवान ऐसे अच्छे दिन किसी के ना लाए। इनेलो व बसपा के गठबंध तथा नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला द्वारा एसवाईएल के लिए बंसीलाल को जिम्मेवार बताते तथा दिग्विजय द्वारा बंसीलाल के सपने पूरे करने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि ये सब झुठ के पुलिंदें हैं। उन्होने कहा कि इनेलो के शोषण व बर्बादी को जनता जनती है।

उन्होने कहा कि अंधे से अंधा आदमी भी जानता है कि एसवाईएल का निर्माण बंसीलाल ने करवाया था और पगङी बदल इनेलो व अकाली दल ने उसे रुकवाया था। साथ ही उन्होने इनेलो-बसपा गठबंधन को भाजपा व इनेलो द्वारा मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया गया गठबंधन बताया। उन्होने कहा कि ये सब जात-पात और धर्म की राजनीति है। किरण ने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति करने वाले से घटिया कोई नेता नहीं होता। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामप्रताप शर्मा, अमर सिंह, मदन ठेकेदार, परमजीत मडडू, अशोक बुवानीवाला, अशोक ढोला, देवराज महता, दिलबाग निमडी, रविंद्र खरे, हरी सिंह सांगवान, शीशराम, राजबाला श्योराण सहित अनेक अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

(दीपक खण्डेलवाल, कृष्णसिंह)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।