जलयुद्ध में चौटाला ने मांगा वकीलों का समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जलयुद्ध में चौटाला ने मांगा वकीलों का समर्थन

NULL

गुरुग्राम : गुड़गांव बार एसोसियशन के सर शादीलाल हॉल में इंडियन नैशनल लोकदल गुडग़ांव ईकाई के कानून प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने जलयुद्ध की सफलता के लिए प्रदेश के वकीलों से समर्थन मांगा। गुड़गांव बार में पंहुचने पर अधिवक्ताओं द्वारा श्री चौटाला का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा नहर निर्माण के आन्दोलन में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। श्री चौटाला ने कहा कि वकील समाज के पथ प्रदर्शक है, जनता सबसे ज्यादा उन्हीं की बातों पर विश्वास करती है। हरियाणा के निर्माण के वक्त से ही पानी के मामले में हरियाणा के हितों की अनदेखी की गई है।

जो पानी हरियाणा प्रदेश को समझौते के तहत मिला था उसे तुरन्त नहर का निर्माण करके प्रदेश के खेतों में पंहुचायां जाना चाहिए था परन्तु कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से सन् 1966 से 1977 तक इस नहर के निर्माण पर कोई कार्य नहीं हुआ। उक्त कार्यक्रम को पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत, विधायक जाकिर हुसैन, जसबीर सिंह ढिल्लों, हरिराम सैनी, गंगाराम पूर्व विधायक, सतबीर बडेसरा, जोगेन्द्र माहेश्वरी, हुकमचन्द भारद्वाज, केबीएस चौहान, सुदेश यादव, विनोद कटारिया, सतबीर तंवर, रामनिवास राव, पर्वत ठाकराण व नीरज गंडास ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर एसएस चौहान, कुलभूषण भारद्वाज, सतबीर जांघू, सुरेन्द्र गुलिया, शमशेर हंस, कर्नल विष्णुदत शर्मा, बनवारी लाल, सी.के. शर्मा, संदीप अनेजा, अरूण गौड़, मुकुल शर्मा, अतर सिंह यादव, नरेन्द्र मलिक, मीना हुडडा, शिवचन्द गुप्ता, दिवान सिंह, परमवीर कटारिया, राजपाल चौहान, राजपाल यादव, देवेन्द्र रावत, पवन त्यागी, प्रवीण सैनी, सतपाल यादव, संदीप यादव सहित सैंकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।