निशानेबाज में करनाल के छोरे ने देश का मत्था किया ऊंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निशानेबाज में करनाल के छोरे ने देश का मत्था किया ऊंचा

NULL

करनाल : 25 मीटर रैपिड फायर निशानेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कास्ट में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल करने वाले अनिश ने 15 साल की उम्र में गोल्ड मैडल जीतकर रिकार्ड बना दिया। अनिश के पिता तथा पेशे से वकील जगपाल ने बताया कि अनिश 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएगा तथा दोपहर को करनाल आ जाएगा। अनिश के पिता जगपाल ने पंजाब केसरी को दिल्ली से फोन पर बताया कि अनिश अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 11 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 35 मैडल हासिल कर चुका है। अब वह 2020 में ओलिम्पक के लिए खेलेगा। बीती 26 मार्च को सिडऩी में ही अनिश और उसकी बहन मुस्कान ने जूनियर वल्र्डकप शूटिंग में गोल्ड जीता था।

12वीं की छात्रा तथा अनिश की बड़ी बहन मुस्कान भी 30 अप्रैल को साऊथ कोरिया में होने वाले सीनियर वल्र्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है। उसी की तैयारियों को लेकर अनिश के पिता जगपाल और उनकी पत्नी पूनम दिल्ली में है। अनिश के पिता ने यह भी बताया कि अनिश आने वाली जून में जर्मनी में होने वाले जूनियर वल्र्डकप में हिस्सा लेगा। उन्होंने बताया कि अनिश के गोल्ड मैडल जीतने पर पूरे परिवार को उस पर नाज है। उसकी मा पूनम ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उसने देश के लिए गोल्ड जीता है। पूनम ने यह भी बताया कि उसे विश्वास है कि उसका बेटा ओलिम्पक खेलों में भी देश के लिए गोल्ड लाएगा। अनिश के गोल्ड लाने की खबर जैसे ही करनाल में पहुंची तो परिवार में खुशी का माहौल छा गया। घर में बधाई देने वाले पहुंच गए।

करनाल के डी.सी आदित्य दहिया अनिश के परिवार को बधाई देने के लिए सेक्टर-6 स्थित उनके निवास पर पहुंचे। अनीश की इस कामयाबी से उसके परिवार में खुशी की लहर बनी हुई है। अनीश करनाल के सेक्टर 6 में रहता है और करनाल के कान्वेंट स्कुल से अनीश पढ़ाई कर रहा है अनीश की बहन मुस्कान भी शूटिंग गेम खेलती है। अनीश के दादा ईश्वर सिंह को जब अनिश की कामयाबी के बारे में पता लगा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहा उनका कहना है की उनके पोते ने बड़ी मेहनत की है वह देश के लिए कुछ कर दिखाना चाहता था और आज उसने कर दिखाया और हमे बहुत खुशी है। अनिश का सपना है की वह 2020 ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन करना चाहता है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।