नगर निगम सभागार में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नगर निगम सभागार में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक

सड़क को सिक्स लेन की जगह अब फोर-लेन बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया

फरीदाबाद : फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की शुक्रवार को नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में स्पेन की कंपनी ने शहर में बनाए जाने वाले कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का पूरा प्लान दिखाया और बताया कि एक जगह से बैठकर पूरे शहर पर किस तरह नजर रखी जा सकता है। बैठक में स्मार्ट सिटी के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाने को लेकर भी आदेश दिए गए।

बडख़ल चौक से लेकर बाईपास रोड तक बनाई जाने वाली स्मार्ट रोड के बजट को लेकर चर्चा हुई। पहले इस सड़क को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम ने 60 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर दिया था। इस बजट को मुख्यमंत्री ने कम करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सड़क को सिक्स लेन की जगह अब फोर लेन बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया दो सप्ताह में संशोधित प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर चर्चा की गई। बैठक में चर्चा की गई कि 14 जगह रेनवाटर हारवेोस्टग सिस्टम शुरू किए जाएंगे।

अधिकांश सिस्टम बडख़ल क्षेत्र में होंगे। बैठक में मंडलायुक्त डॉ जी अनपुमा, निगमायुक्त मोहम्मद शाइन, डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज, मुख्य अभियंता डी आर भास्कर, स्मार्ट सिटी के सलाहकार एन के कटारा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। फतेहपुर चंदीला में बनेंगे दो मिनी पार्क, सवा छह करोड़ खर्च करने की योजना फतेहपुर चंदीला के विकास पर सवा छह करोड़ रुपये तथा संत नगर के विकास पर करीब दस करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सलाहकार एन के कटारा ने बताया कि संत नगर में पानी के अंडरग्राउंड टैंक बनाए जाने हैं। सेक्टरों के बूस्टिंग से यहां पानी की आपूर्ति की जाएगी। फतेहपुर चंदीला में दो मिनी पार्क बनाए जाने की योजना है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।