अपराध को नियंत्रित करने के मामले में हरियाणा पंजाब से भी पिछड़ता चला जा रहा है: चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपराध को नियंत्रित करने के मामले में हरियाणा पंजाब से भी पिछड़ता चला जा रहा है: चौटाला

NULL

चंडीगढ: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए वर्ष 2016 के हरियाणा संबंधी अपराध आंकड़ों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है। नेेता विपक्ष ने कहा है कि सरकार जयंतियों और उत्सवों को मनाने की मानसिकता से बाहर निकले और राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि अपराध को नियंत्रित करने के मामले में हरियाणा पंजाब से भी पिछड़ता चला जा रहा है। उन्होंने इस बात पर विशेष रूप से चिंता जताई कि हर दिन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा बुलंद करने के बावजूद हरियाणा महिलाओं के लिए एक असुरक्षित राज्य बनता जा रहा है।

क्राइम ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य की कानून व्यवस्था हर वर्ष बिगड़ती चली जा रही है। जहां महिलाओं के विरुद्ध वर्ष 2014 में 9010 मामले दर्ज किए गए थे वहीं वर्ष 2015 में वह बढकऱ 9511 और 2016 में 9839 मामले दर्ज हुए हैं। किन्तु सबसे अधिक चिंताजनक बात यह है कि बलात्कार की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। गत वर्ष इस प्रकार की 1187 घटनाएं घटी और जहां तक बच्चियों के बलात्कार का प्रश्न है तो पंजाब में 133 बच्चियां ही इसका शिकार थी परंतु उनकी तुलना में हरियाणा में 518 पीडि़ताएं हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।