इनेलो-बसपा के पक्ष में बन रहा है प्रदेश में माहौल : दुष्यंत चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इनेलो-बसपा के पक्ष में बन रहा है प्रदेश में माहौल : दुष्यंत चौटाला

इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब प्रदेश में इनेलो, बसपा का गठबंधन हुआ है तब से

जींद : इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब प्रदेश में इनेलो, बसपा का गठबंधन हुआ है तब से भाजपा, कांग्रेस नेताओं को रात को नींद नहीं आ रही है। हर रोज किसी न किसी पार्टी का नेता यह बयॉन देता है कि चुनाव तक गठबंधन नहीं चलेगा। ये गठबंधन स्व. काशीराम, स्व. देवीलाल की नीतियों ओमप्रकाश चौटाला, बसपा प्रमुख मायवती की जन हितैषी सोच का गठबंधन है। आज प्रदेश में लोग भाजपा के शासनकाल से इतने तंग है कि भाजपा नेताओं की जनसभाओं में कुर्सियां खाली रह रही है।

सत्ता में आने से पहले लोगों से किए गए वायदों को पूरा करना सत्ता में आने के बाद भाजपा भूल गई है। युवाओं को न तो रोजगार मिल रहा है न ही किसानों को स्वामीथान आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसल के दाम। वे खटकड़ गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत महाबीर सिंह के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बड़ौदा, घोघडिय़ा सहित एक दर्जन के करीब गांवों के दौरे इनेलो सांसद ने किए। सांसद ने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस पर उमड़ी भीड़ से साफ है कि युवा इनेलो में अपना भविष्य देख रहे है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट पर दुष्यंत की उम्मीदवारी पर बवाल!

आने वाले चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होगी। सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार, बेरोजगारों को नौ हजार देने का वायदा किया था। न तो भाजपा ने रोजगार दिया न ही बेरेाजगारों को नौ हजार दिए। आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा के शासनकाल से खुश हो। इस मौके पर डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, विश्ववीर नंबरदार, नसीब घसो, वीरेंद्र कौशिक, प्रदीप खटकड़, भलेराम श्योकंद आदि मौजूद रहे।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।