पंजाब के युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़

NULL

करनाल : रविवार बाद दोपहर जी.टी.रोड स्थित एक ढाबे के निकट झाडिय़ों में पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले संयम गुप्ता का अधजला शव मिलने के बाद नया मोड़ आ गया है। पंजाब पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे संयम गुप्ता के परिजनो ने आरोप लगाया कि संयम अपने स्कूल की एक लड़की से प्यार करता था और उसके परिजनो ने उसे अगवा कर उसकी हत्या की है। हत्या करने के बाद शव को करनाल में जलाने की कोशिश की गई, ताकि मामला खुर्द-बुर्द हो जाएं। पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ फिलहाल हत्या करने तथा शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक संयम का मैडिकल कालेज में पोस्टमार्टम चल रहा था। पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह भी साफ हो जाएगा कि उसका हत्या कितने घंटे पहले की गई थी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

इधर इस मामले को लेकर एस.पी जश्नदीप सिंह रंधावा ने स्पष्ट किया कि इस केस में कई तथ्य सामने आ रहे है। जिसकी जांच चल रही है। कॉल डिटेल तथा फोन पर भेजे गए एस.एम.एस की भी पड़ताल की जा रही है। फोन में दर्ज रिर्काडिंग निकलवाई जा रही है। पूरी जांच पड़ताल के बाद तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सारे तथ्य स्पष्ट हो जाऐंगे। फिलहाल इस मामले में पुलिस कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे मृतक संयम के पिता पंकज गुप्ता ने बताया कि होली के दिन रात 8 बजे के बाद उसका बेटा संयम अचानक लापता हो गया। रात साढ़े 9 बजे उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवा दिया था। पंकज गुप्ता ने कहा कि उसका बेटा संयम अभी नाबालिग था और 11वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने स्कूल में पढऩे वाली युवती से प्यार करता था।

यह बात उनको पता चल गई। उसने आरोप लगाया कि युवती के परिजनो को यह बात गवारा नही थी। इसलिए उन्होंने पहले संयम का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह शव को खुर्द-बुर्द करने के इरादे से करनाल आ गए और यहां आकर उन्होंने शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रविवार तीन बजे करनाल पुलिस का उनके पास फोन आया था। जिसमें उन्होंने संयम के मरने की पुष्टि की थी। उन्होंने यह भी कहा कि युवती और उसके बेटे के बीच होली के दिन कई बार टेलिफोन पर बातचीत हुई। सबसे पहले करनाल पुलिस ने युवती के फोन पर कॉल की। वहां से पुलिस को उनका नम्बर दिया गया। उसने आरोप लगाया कि करनाल पुलिस जानबुझकर हत्या के मामले को सुसाईड बता रही है।

लेकिन यह सोची-समझी हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो उनका बेटा शराब पीता था और न ही उसने आत्महत्या की है। वह आत्महत्या करने के लिए भला इतनी दूर क्यों आता। जहां शव को जलाया गया, वहीं पास में पानी मौजूद था। लेकिन उसकी हत्या पहले की गई। आज इस मामले को लेकर मृतक संयम के परिजनो और सदर थाना पुलिस के बीच बड़ी गहमा-गहमी भी हुई। परिजनो ने साफ किया कि यदि हत्या का मामला दर्ज न हुआ तो वह शव नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संयम जिस युवती से प्यार करता था उसका पिता फाइनैंस का कारोबार करता है और उसी ने अपने आदमी भेजकर संयम का अपहरण कर हत्या करवाई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस युवती के फोन की कॉल डिटेल निकलवाएगी और मृतक के फोन से भेजे गए एस.एम.एस की भी जांच होगी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– हरीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।