जीवन में दो पौधे लगाकर करें देखभाल : नरबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीवन में दो पौधे लगाकर करें देखभाल : नरबीर

लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम

गुरुग्राम : हरियाणा के लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। अगर हम पौधा लगाकर उसकी तीन वर्ष तक देखभाल एवं पालन-पोषण करेंगे, तो वह पौधा जीवन भर हमें छाया और जीवन दायिनी ऑक्सीजन प्रदान करेगा और हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा। उन्होंने यह बात रविवार को सैक्टर-15 पार्ट-1 में झाड़सा बांध पर नगर निगम द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कही।

नगर निगम द्वारा सभी 35 वार्डों में बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत सभी वार्डों में निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के सहयोग से शहर में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि केवल पौधा लगाकर ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती, उस पौधे की देखभाल एवं पालन-पोषण भी करना आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पौधे ऐसे स्थानों पर लगाएं, जहां पर वे सुरक्षित रहें तथा उनकी देखभाल आसानी से की जा सके।

राव नरबीर ने दिया PWD का ब्यौरा

उन्होंने कहा कि झाड़सा बांध हमारी प्राकृतिक धरोहर है तथा इसका रख-रखाव एवं अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए नगर निगम कार्य कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से पॉलीथीन की बजाए कपड़े या जूट का थैला इस्तेमाल करने का आह्वान किया। साथ ही नगर निगम अधिकारियों से कहा कि वे पॉलीथीन के गोदामों को सील करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पॉलीथीन है तथा हम सभी नागरिकों को इसका उपयोग बन्द करना चाहिए। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने लोक निर्माण एवं वन मंत्री का स्वागत किया तथा उन्हें अवगत करवाया कि झाड़सा बांध पर चारदीवारी और अन्य कार्यों के लिए नगर निगम द्वारा एक करोड़ रूपए के टैंडर अलॉट किए गए हैं तथा आज से कार्य शुरू हो गया है।

– सतबीर, अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।