हरियाणा में अव्यवस्था का आलम : हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में अव्यवस्था का आलम : हुड्डा

हुड्डा ने कहा जनक्रांति यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है, उसके दम पर हरियाणा में केवल

जींद : हरियाणा में चहुंओर अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान और युवा वर्ग परेशान होकर सड़कों पर उतरा हुआ है। बहू-बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित है। इस माहौल से साफ है कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश के लोग इस बात की बाट जोह रहे है कि कब चुनाव आएं और कब नकारा सिस्टम से छुटकारा मिले। देश का नाम चमकाने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों के साथ-साथ खुद इनके नेता पार्टी से नाराज है। ये वक्तव्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कैथल रोड़ पर स्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश गोयत झांझ के कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर विधायक शकुंतला खटक, जगबीर मलिक, करण सिंह दलाल, जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र ढुल, प्रदेश सचिव जगबीर ढिगाना, पूर्व जिला प्रधान बलराम कटवाल,ऋषिपाल, ओमप्रकाश ढांडा, रविंद्र देशवाल, महावीर कंप्यूटर, सुरेश देव कौशिक, दीपक पिंडारा, दलबीर रेढू, जगदीश बीबीपुर, सुनील जुलानी, विजेंद्र ढाढरथ, उर्मिला आसरी, सुखविंद्र कौर, सुशीला ठाकुर सहित कांग्रेस के दर्जनों नेता मौजूद थे।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने अपोलो चौक के नजदीक जिला पार्षद सतपाल सत्तू के कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं वे इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा के निधन पर उनके निवास पर शोक जताने पहुंचे। सुरेश गोयत के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. हरिचंद मिढ़ा का व्यक्तित्व हमेशा सराहनीय रहेगा। क्योंकि उन्होंने सदा साकारात्मक तौर पर राजनीति की। उनकी राजनीति में सामाजिक और धार्मिक दोनों गुणों का मेल था।

सत्ता में आते ही 60 साल में सेवानिवृत्त होंगे कर्मचारी : हुड्डा

हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से जनक्रांति यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है, उसके दम पर वे दावा ठोंक सकते है कि हरियाणा में केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि फूट कांग्रेस में नहीं, बल्कि भाजपा में हैं। इसलिए भाजपा फूट से फट रही है। भाजपा के मंत्री राव इंद्रजीत का नाम लेने के साथ-साथ अन्य नेताओं को आधार बनाकर उन्होंने कहा कि जनहितैषी काम न होने के कारण भाजपाई खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।