दिल्ली से सटे गुरुग्राम में फिर दिल दहला देनी वाली घटना सामने आ रही है , एक सरफिरे आशिक ने युवती को लोगो की भीड़ के बीच बेरहमी से कई बार चाकू से गोद कर मार डाला। लेकिन हैरानी की बात ये जिस समय ये हैवान हत्या को अंजाम दे रहा था उस समय कोई भी व्यक्त भीड़ में उस युवती को बचाने कोई भी सामने नहीं आया। ये हत्या कांड दिल्ली के साक्षी हत्याकांड की यादे ताजा करती है कैसे कोई हत्यारा इतना बेखौफ होकर हत्या की घटना को इस तरह अंजाम दे देता है।
गुरुग्राम के मुल्हेड़ा में हुआ हत्या कांड
देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में सोमवार (10 जुलाई) की दोपहर को एक 19 साल की लड़की की हत्या कर दी गई। मामला गुरुग्राम के मुल्हेड़ा गांव का है , जिस दौरान युवती अपनी माँ के साथ घर जा रही थी ठीक उसी समय करीब दोपहर के 12 बजे एक युवक ने युवती की माँ के सामने ही उसकी चाकू गोद कर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान रामकुमार के नाम से हुई है।
मृतका की माँ ने क्या कहा
घटना में मारी गई लड़की की मां का कहना है, “मेरी इकलौती बेटी थी. मैंने रोका किया था, लेकिन जब पता चला कि वो लड़का ठीक नहीं है तो मैंने इस रोके को तोड़ दिया. मुझे खून का बदला खून चाहिए.” वो आगे कहती हैं, “मैं और मेरी बेटी काम करके वापस आ रहे थे तो उसने रास्ता रोका और बोला कि शादी करेगी तो मैंने ही मना कर दिया इसके बाद उसने पेट में चाकू डाल दिया।
बेटी को अक्सर देता था धमकी
मृतका की मां आगे कहती हैं, “मुझसे आरोपी की भाभी ने बोला था कि मेरा देवर शराब पीता है, 2 से 3 कत्ल भी किए हैं. इसलिए मैंने रिश्ता तोड़ा लिया था। मेरी बेटी से कहता था कि तेरे भाई को मार दूंगा, तेरे अंदर भी चाकू डाल दूंगा और तेरे मां बाप को भी मार दूंगा।
A heart-wrenching murdér case in Gurugram
Gurugram Teen Stàbbéd To Déàth By Ex-Fiance RajKumar After Engagement Called Off
– no one could muster up the courage to stop the accusedhttps://t.co/ibS1SKhKpp pic.twitter.com/iMLOiRnsU4
— زماں (@Delhiite_) July 10, 2023
इस तरह की घटना को अंजाम देने वालो को दुनिया में रहने का हक़ नहीं
वो अपना दर्द आगे बयां करते हुए बताती हैं, “मैंने बोला भी कि मेरी बेटी को बचा लो लेकिन कोई बचाने नहीं आया। उसके पास थैले में कट्टा भी था। वहीं, मृतका के पिता का कहना है कि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले गुंडों को दुनिया में रहने का अधिकार है? वो कहते हैं, अगर इस आरोपी को सजा नहीं मिली तो सरकार किस काम की? वो पहले से ही जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसके घरवालों से बोला था तो वो कहते हैं कि रामकुमार तो यहां से चला गया है।