दिल्ली-फरीदाबाद-गुरुग्राम में सांसद अश्विनी चोपड़ा के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआओं का दौर जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली-फरीदाबाद-गुरुग्राम में सांसद अश्विनी चोपड़ा के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआओं का दौर जारी

डा नरुला एवं जोगेन्द्र चावला ने कहा कि अश्वनी चोपड़ा पंजाबी समाज के पुरोता हैं और सर्व समाज

अश्विनी कुमार चोपड़ा के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना

नई दिल्ली : पंजाब केसरी दिल्ली के आईएनएस स्थित कार्यालय में सेवा कर्मियों ने सर्वकल्यार्थ एवं पंजाब केसरी के संपादक अश्विनी कुमार चोपड़ा की दीर्धायु व स्वास्थय लाभ की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर कहा गया कि भाजपा के सांसद श्री चोपड़ा ने अपने सेवाकाल में जहां करनाल संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी वहां सामाजिक कार्यों व अपनी लेखनी की धार को भी मजबूती देकर राष्ट्र को सही दिशा दी हैं। भविष्य में भी वह सेवा का दीपक प्रज्जवलित करेंगे।

स्वास्थ्य लाभ के लिए हुआ यज्ञ

फरीदाबाद : पंजाब केसरी के संपादक एवं करनाल से सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए फरीदाबाद सामाजिक एवं धार्मिक संगठन की चेयरपर्सन एवं पंचनद संस्कृति ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डा राधा नरूला ने फरीदाबाद में यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर फरीदाबाद सामाजिक.धार्मिक संगठन के प्रधान जोगेन्द्र चावला एवं डा राधा नरूला ने कहा कि अश्वनी चोपड़ा पंजाबी समाज की आन-बान-शान हैं और उन्होंने जो योगदान समाज के लिए दिया है, वह अतुल्य हैए उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। पंजाब में दंगों के दौरान इन्होंने अपने दादा लाला जगत नारायण 1981 एवं पिता रमेश चन्द्र 1984 को खोया।

भारतीय इतिहास में चोपड़ा परिवार ने अतुल्य योगदान दिया है। डा नरुला एवं जोगेन्द्र चावला ने कहा कि अश्वनी चोपड़ा पंजाबी समाज के पुरोता हैं और सर्व समाज उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हैै। पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही हैए जिसको लेकर आज बी के चौक स्थित फरीदाबाद सामाजिक धार्मिक संगठन ने हवन यज्ञ किया और सभी ने मिलकर भगवान से प्रार्थना कीए वो जल्दी स्वस्थ्य हों और दीर्घायू बनें, ताकि पंजाब समाज के साथ-साथ प्रदेश एवं देश की सेवा कर सकें।

हवन यज्ञ में बसंत गुलाटी, संजय भाटिया, लोचन भाटिया, बी डी भाटिया, अनिल भाटिया, श्रीराम धर्मार्थ अस्पताल के चेयरमैन कंवल खत्री, अशोक अरोड़ा, सुंदरलाल चुघ, लोकनाथ अदलखा, चुन्नीलाल चावला, रिंकु भाटिया, अश्वनी आजाद, हिम्मत भाटिया, अक्षय लखानी, सुनील मौर्या, सुमन रेखा कपूर, पूनम भाटिया, अजीत, हीना, आंचल, रेनू राजन, बबीता, आशा, नीलम, विनोद शर्मा, अशोक आर्ट, जगदीश ग्रोवर, कैलाश गुगलानी, राजू भाटिया, मयंक, संजय मखीजा, रवि कपूर, मीनू, अनुराधा भाटिया, दिनेश कपूर, विरेन्द्र, गुलशन भाटिया, सुभाष, रजनी, अंकित, अवनीश भाटिया, रश्मि, निर्मला, सौरभ, गर्वित, मंजू, जयपाल शर्मा, रामकुमार तिवारी, रामदास कटारिया, विजय, गिरधर भाटिया, आशा एवं स्नेह भाटिया आदि मौजूद थे।

गुरुग्राम में शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

गुरुग्राम : सैक्टर 4 स्थित कम्युनिटी सेंटर के प्रांगण में शनिवार को वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब गुडग़ांव के प्रधान व फोरबा के चेयरमैन धर्मसागर की अध्यक्षता में करनाल के सांसद व पंजाब केसरी समाचार पत्र दिल्ली के संपादक श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा के स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए हवन-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सामूहिक रुप से हवन में आहूतियां डालते हुए सांसद अश्विनी चोपड़ा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्री सागर ने कहा कि अपनी निडर पत्रकारिता और देशभक्ति के लिए श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा जी ने विशेष पहचान बनाई हुई है। उन्होंने करनाल संसदीय क्षेत्र से बड़े भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की और करनाल संसदीय क्षेत्र में गत वर्षों में निरंतर विकास कार्य कराए हैं।

क्षेत्र की जनता के मध्य वे बड़े लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं और सभी वर्ग के लोग उन्हें पूरा मान-सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सरल व मृदुभाषी स्वभाव ही उनकी पहचान है। वे जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनका मौके पर ही समाधान करते हैं। इस अवसर पर गीता भवन के प्रधान सीएल शर्मा, शीतल चावला, ग्रीवेंश कमेटी के सदस्य रमेश वशिष्ठ, कृष्णा गाबा, एसके गाबा, सैक्टर 4 श्रीकृष्ण मंदिर के प्रधान राजेंद्र शर्मा, सुरेश मल्होत्रा, वर्षा मल्होत्रा, मदनलाल डूडेजा, सुरेंद्र मेहता आदि सदस्य उपस्थित थे।

करनाल संसदीय क्षेत्र के लोगों के नाम खुला पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।