सीएम सिटी में राज्य स्तरीय आक्रोश रैली 20 को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम सिटी में राज्य स्तरीय आक्रोश रैली 20 को

NULL

करनाल: हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने 20 अगस्त को सीएम सिटी में राज्य स्तरीय आक्रोश रैली करने का ऐलान किया है। रैली की सफलता के लिए कर्मचारियों ने कमर कस ली है। तैयारियों को लेकर मंगलवार को महासंघ का जिला स्तरीय सम्मेलन मानव सेवा संघ में हुआ। अध्यक्षता जिला प्रधान प्रेम सिंह राणा ने की और संचालन जिला महासचिव राकेश गौतम ने किया। कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप लगाए। प्रेम सिंह राणा ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है, जिससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से कई दौर की बातचीत के बावजूद मांगों को लागू नहीं किया गया। मुख्यमंत्री और सरकारी प्रतिनिधियों से बार-बार मांगों को लागू करने का आग्रह किया गया है। कर्मचारियों ने रोष स्वरूप 20 अगस्त को रैली का ऐलान किया है।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का करना, खाली पड़े लाखों पदों पर नियमानुसार स्थाई व पक्की भर्ती करना, मेडिकल कैशलेस सुविधा देना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में डिपलोमाधारकों को रिक्तपदों पर कनिष्ठ अभियंता के पद पर उन्नति देना, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, बोर्ड और निगमों में सातवें वेतन आयोग को लागू करना, केंद्र के समान भत्ते देना, समान काम के लिए समान वेतन देना, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिया जाए आदि शामिल हैं। कर्मचारियों ने सरकार को चेताया है कि अगर 20 अगस्त की रैली के बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जिला महासचिव राकेश गौतम ने कहा कि सरकार कर्मचारियों से वायदाखिलाफी करना बंद करे। चुनाव के समय किए गए वायदों को पूरा करने वरना कर्मचारी आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

– आशुतोष गौतम, महिन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।