रोड जाम के आरोप में जाट नेता यशपाल मलिक समेत 26 आरोपी बरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोड जाम के आरोप में जाट नेता यशपाल मलिक समेत 26 आरोपी बरी

रोड जाम करने के मामले में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक समेत

हिसार : न्यायिक दंडाधिकारी जसबीर कौर की अदालत ने लघु सचिवालय के गेट के आगे राजगढ़ रोड जाम करने के मामले में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक समेत 26 आरोपितों को बरी कर दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने इस संबंध में 17 जून 2014 को केस दर्ज किया था। अभियोग के अनुसार बालसमंद एरिया के बुड़ाक और आस-पास के अन्य गांवों के किसानों ने जून 2014 में हिसार-राजगढ़ मार्ग को लघु सचिवालय के सामने जाम कर दिया था। 
किसानों ने नहरी पानी की मांग को लेकर सचिवालय के आगे पड़ाव डाला था। पुलिस का कहना था कि यशपाल मलिक भी धरने में शामिल हुए थे। पुलिस ने मलिक और अन्य आरोपितों के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया था।  मलिक ने अदालत में सफाई पेश करते हुए बताया था कि वह उस दिन हिसार में उपस्थित नहीं थे। 
अदालत ने पूरे मुकदमे की सुनवाई के बाद यशपाल मलिक तथा दलबीर किरमारा, महेंद्र पूनिया, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, कुरड़ाराम, धर्मपाल, वीरेंद्र, विक्रम, भीमङ्क्षसह, विक्रम, मांगेराम और अन्य को बरी कर दिया। अधिवक्ता एसएस बैनिवाल ने बताया कि अदालत ने यशपाल मलिक समेत 26 आरोपितों को बरी कर दिया है। एक आरोपित की मौत हो चुकी है और 10 भगौड़े घोषित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।