गमगीन माहौल में अंबाला में जली पांच चिताएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गमगीन माहौल में अंबाला में जली पांच चिताएं

NULL

अंबाला: अंबाला शहर के सेक्टर-9 से हिमाचल प्रदेश के सुुंदरनगर गयी बारात की गाड़ी अंबाला वापिस आते हुए खाई में गिर गई, जिस कारण अंबाला के पांच लोगों सहित कुल 6 की मौत हो गई। सोमवार देर रात सभी मृतकों के शव अंबाला लाये गये। इसके बाद आज सभी का गमगीन माहौल में संस्कार किया गया। रामबाग शमशान घाट में आज विजय नगर निवासी धर्मपाल, सेक्टर 10 निवासी महेंद्र टक्कर तथा उनकी पत्नी संतोष टक्कर, सेक्टर 10 निवासी दूल्हे की मासी शशि ओबराय, दूल्हे की माता नीलम सेठी का संस्कार किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में मृतकों के परिजन व रिश्तेदार पहुंचे थे। सभी ने नम आंखों से दुनिया से जा चुके अपनी अजीज सबंधियों को अंतिम विदाई दी। इसके अलावा रविंद्र निवासी पंचकूला की भी हादसे में मौत हो गई थी।

राजनीतिक हस्तियों ने भी जताया शोक
दुख की इस घड़ी में आज अंबाला की राजनीतिक हस्तियों ने भी पहुंंचकर दुखी परिवारों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर विधायक असीम गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, भाजपा नेता चंद्रगुप्त बंसल, पूर्व विधायक विनोद शर्मा, नगर निगम के मेयर रमेश मल, राजन गुगलानी, कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह, बलविंद्र सिंह पूनिया, जिप मेंबर गुरविंद्र सिंह, संजय सेठी आदि ने दुखी परिवारों को सांत्वना दी और कहा कि वे इस दुख की इस घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ है।

अंबाला शहर के सेक्टर 9 निवासी विवेक सेठी की बारात सुंदरनगर गयी थी। शादी के उपरांत टैंपो ट्रैवलर में सवार होकर करीब 14 लोग अंबाला वापिस आ रहे थे। सोमवार दोपहर चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर गांव कांगू के पास एक बाइक को बचाते समय टैंपो ट्रैवलर्स पलट कर खाई में गिर गई। इस हादसे में बीएसएनल में एजीएम पद पर कार्यरत महिंद्र टक्कर, उनकी पत्नी संतोष, दूल्हे विवेक की माता नीलम सेठी, मासी शशि ओबराय, रिश्तेदार धर्मपाल एवं पंचकूला निवासी रविंद्र की मौत हो गई।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।