अवैध दीवार ढहाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अवैध दीवार ढहाई

NULL

फरीदाबाद: पुलिस बल के साए में मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने अपनी जमीन पर बनाई गई अवैध दीवार को जेसीबी की सहायता से धराश्यी कर दिया। बताया जाता है कि इस दीवार को पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के पिता कृष्णबल छोड़ा द्वारा वन विभाग की जमीन पर बनाई गई अवैध रूप से बनाया गया था । खबर लिखने तक इस बाबत श्री चोपड़ा से सम्पर्क नहीं हो पाया था, मालूम हो कि पिछले दिनों में अनंगपुर स्थित एक भाजपा नेता का फार्म हाऊस तुड़वाया गया था। भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य ने बताया कि कोर्ट के स्टे के बावजूद उनका फार्म हाउस तुड़वाया गया था और बुधवार 10 मई को कई बड़े पुलिस अधिकारियों को हाईकोर्ट ने तलब भी किया है। मालुम हो कि इस जगह पर पीएलपीए ऐक्ट लगा है जहाँ कोई भी निर्माण नहीं कर सकता।

इस मामले पर भाजपा नेता पप्पी का कहना है मुझे भगवान् और कोर्ट दोनों पर भरोसा है , भगवान् मेरे साथ अन्याय नहीं होने देगा , उन्होंने बताया कि उनके पिता जी द्वारा खरीदी गई जमीन सड़क से 30 से 40 फ़ीट नीचे थी, लाखों की मिट्टी डलवा उसे समतल करवाया और जब उन्होंने उस जमीन पर फ़ार्म हॉउस बनवाया, स्थानीय पुलिस की मदद से उनका फ़ार्म हाउस तुड़वा दिया गया। फ़ार्म हॉउस में बनाई गई उनके पिता की समाधि पर पुलिस ने क्रिकेटर ने बेदर्दी से जे सी बी चलवा दिया , पप्पी का कहना है कि साँच को आंच नहीं होती इसलिए मैं हार नहीं मानूंगा । उन्होंने कहा कि बुधवार हाईकोर्ट में कई पुलिस अधिकारी तलब किये गए हैं वहाँ से भी मुझे न्याय की उम्मीद है ।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।