फरीदाबाद : हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री करण दलाल ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन पर बडा वार करते हुए उसे भाजपा का फाईनेंस सचिव बताया है। उन्होंने कहा कि जैन पर ही अवैध धन उगाही का ठेका है। जैन की ही सरपरस्ती में फरीदाबाद-पलवल सहित समूचे हरियाणा में अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की पौ बारह हो रही है। हाल ही में बल्लभगढ़ में अनिज जैन व उसके कथित भांजे द्वारा एक व्यापारी का उत्पीडन करने के कारण व्यापारी द्वारा आत्महत्या किया जाना इस बात का प्रमाण है।
उन्होंने सरकार पर सवाल खडा करते हुए कहा कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब फरीदाबाद के पुलिस कमिश्रर व सरकार का इंतिहान है कि क्या वह अनिल जैन को गिरफ्तार करेंगे। विधायक करण दलाल शनिवार को फरीदाबाद के सैक्अर-16 स्थित सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पूर्व पार्षद बलराम गुप्ता भी मौजूद थे। विधायक दलाल ने कहा कि बल्लभगढ के एक व्यापारी अनिल कुमार को हरियाणा के भाजपा प्रभारी के कथित भांजों द्वारा उनके नाम की धमकी देकर तंग करना शुरू कर दिया था, जिससे परेशान होकर उक्त व्यापारी ने आत्महत्या करली थी।
करण दलाल ने अभय चौटाला के खिलाफ दी शिकायत
इससे पता चलता है कि पूरे हरियाणा में भाजपा के मंत्री व नेताओं के रिश्तेदार व चहेते किस कद्र लोगों को उनके नाम पर परेशान कर रहें है। उन्होंने उक्त मामले में हरियाणा के प्रभारी की सग्ंलिप्तता की और इस मामले के अलावा और भी कितने मामले हैं जिनमें हरियाणा के मंत्री व नेताओं का नाम लेकर लोगों को तंग किया जा रहा है?, ऐसे सभी मामलों की जांच की मांग की।