व्यवस्था नहीं सुधरी तो किया जाएगा घेराव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्यवस्था नहीं सुधरी तो किया जाएगा घेराव

NULL

रोहतक : भ्रष्टाचार व स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने सरकार को कटघरे में खडा किया और सीधे सीधे सरकार को तीस दिन का अल्टीमेटम दिया है। पीजीआई में स्वास्थ्य सेवाएं व नगर निगम में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी तो कांग्रेस कार्यकत्र्ता सड़कों पर उतरेंगे। यहीं नहीं अधिकारियों के साथ साथ मंत्रियों के आवास का भी घेराव किया जाएगा। बतरा ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में जीरो टोरलेंस का दावा करते हो, लेकिन सच्चाई यह है कि शहर में जिस सफाई व्यवस्था पर पहले जहां 36 लाख रूपये खर्च होते थे, आज वहीं सफाई पांच करोड़ रूपये से भी ज्यादा में हो रही है। इससे साफ है कि मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक इसमें लिप्त है। यहीं हाल पीजीआई का है। पीजीआई के अधिकारियों की मिलीभगत से ही शहर में निजी अस्पताल फल फूल रहे है और ईलाज के अभाव में पीजीआई में रोजाना काफी मौते हो रही है।

सरकार को इसका जबाव देना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी अवंतिका को जान से मारने के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बहु बेटियां तक सुरक्षित नहीं है। रविवार को पूर्व मंत्री सुभाष पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और जल्द ही वह सबूतों के साथ खुलासा करेगे कि भ्रष्टाचार में कौन कौन सरकार के मंत्री व अधिकारी शामिल है। बतरा ने कहा कि जीरो टोरलेंस का ढिढोरा पीटने का क्या फायदा जब अधिकारी, मंत्री जमकर प्रदेश के खजाने को लूट रहे है और मुख्यमंत्री सबकुछ देखते हुए चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री अनिल विज कभी टंकियों पर चढ़ते थे और कभी औचक निरीक्षण के नाम पर अधिकारियों में अपना खौफ पैदा करते थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही है और इस विभाग में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसका जिता जागता उदाहरण पीजीआईएमएस है। बतरा ने कहा कि अगर पीजीआई में लोगों का सही प्रकार से ईलाज होता तो शहर में निजी अस्पतालो की बाढ़ नहीं आती। मामूली सी बीमारी के मरीज को ही तुरंत निजी अस्पताल में भेज दिया जाता है और डाक्टरों के खाते में निजी अस्पताल से कमीशन जमा हो जाता है। बतरा ने बताया कि 31 जनवरी को रोहतक में रविदास जयंती पर दलित महासम्मेलन किया जा रहा है और 12 फरवरी को कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए मंथन शिविर का समापन्न होगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इस अवसर पर सतीश बंधु, रमेश खुराना, सुमित सोनी, गौतम बतरा मौजूद रहे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।