मुझे नहीं पता था अजय सिंह भी करता है सौदेबाजी, जल्द करूंगा सबूतों के साथ सारे मामले का खुलासा : अभय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुझे नहीं पता था अजय सिंह भी करता है सौदेबाजी, जल्द करूंगा सबूतों के साथ सारे मामले का खुलासा : अभय

अभय चौटाला ने कहा कि जल्द ही सबूतो के साथ खुलासा किया जाएगा कि आखिर किस किस दिन

रोहतक : नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी को तोडऩे के लिए पहले ही साजिश हो चुकी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि अजय चौटाला भी सौदेबाजी करता है और भाई व पिता के खिलाफ षडय़त्र रच सकता है, जबकि सांसद दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला ने तो पहले ही भाजपा हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा व विधायक करण ङ्क्षसंह दलाल से मुलाकात कर पार्टी को तोडऩे की साजिश रच दी थी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही सबूतो के साथ खुलासा किया जाएगा कि आखिर किस किस दिन इन लोगों ने आपस में मुलाकात कर साजिश रची थी। साथ ही उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पांच जगह होने वाले चुनाव में एक सीट पर बसपा और चार सीटों पर इनेलो चुनाव लडेगी। इसके लिए तीन सदस्यीय राष्ट्रीय नेतृत्व की कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी व उपाध्यक्ष शामिल है।

उन्होंने कहा कि मेयर का चुनाव पार्टी चिन्ह पर लडा जाएगा, जबकि पार्षद का ओपन है। भाजपा व कांग्रेस की तरह इनेलो पार्टी चुनाव चिन्ह नहीं बेचेगी। मजबूत उम्मीदवारो को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने दस साल के शासनकाल में केवल किसानों की बेशकीमती जमीने हडपने का काम किया है।

पूर्व सीएम के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिसके सबूत भी वे भाजपा सरकार को सौंप चुके है, लेकिन अभी तक हुड्डा के खिलाफ सरकार ने कोई कारवाई नहीं की, जिससे साफ है कि सिर्फ नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा की सरकार बनते ही हुड्डा से दस साल का हिसाब मांगा जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला रविवार को दिल्ली बाईपास स्थित जिलाध्यक्ष सतीश नांदल के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक दिसंबर से हरियाणा अधिकार यात्रा कुरूक्षेत्र से शुरू होगी और यह तब तक चलेगी जब तक एसवाईएल का निर्माण, दादूपुर नलवी नहर का कार्य शुरू, किसानों व बेरोजगारों से की लूट का हिसाब नहीं हो जाता।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश नांदल, कैप्टन इन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह ढुल, बलवंत मायना, कृष्ण कौशिक, सौरभ फरमाणा, नफे सिंह लाहली, चांद सिंह सिंधु, उमेश देवी, प्रेमलता खत्री, कुलदीप दहिया, नरेन्द्र राठी, कुलदीप जीएम, ताजवीर सिंह, मास्टर मुख्यतार सिंह, आदित्य फरमाणा, संदीप नेहरा, सरोज चौधरी, शीला खरैटी, सुशीला राणा, कैलाशों देवी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।