रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता को ही टिकट मिलेगी, चाहे वह नया हो या पुराना और टिकट का फैसला चुनाव समिति करेगीा मैं नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में दस की दस सीटो पर जीत दर्ज कराएगी और मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेगे। इसके अलावा हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि विपक्ष ने सेना का मनोबल कम करने का काम किया है, जिसमें चुनाव में एक्सपोज किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने वाले नेता गलत है, चाहे वह किसी भी पार्टी के हो। शनिवार को लोकसभा कार्यसमिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री व हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन पत्रकारो से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए है और बैठक का मुख्य उदेश्य पार्टी की नीतियों को चुनाव के दौरान जनता तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि सेना की कारवाई को राजनीति से जोडना गलत है और देश की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि रोहतक ही नहीं बल्कि सभी सीटो पर मुद्दो पर चुनाव लडने की तैयारी है और किसी स्पेशल सीट पर कोई फोकस नहीं है। हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि आज जैसे देश में वातावरण उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथो में ही देश सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सर्जिकल स्ट्राईक पर सवाल उठाकर दुश्मन के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको पता है कि बडबोले बोल बोलने वालो का जींद उपचुनाव में क्या हाल हुआ है और निश्चित रूप से हरियाणा में रोहतक जीतने वाली भाजपा की पहली सीट होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी सरकार है, जिसने एक प्लान में ही सभी योजनाओं को लागू किया है, नहीं तो पहले की सरकार योजना बनाती थी और फिर उसे अगले ट्रम में लागू करती और फिर रिजल्ट का इंतजार किया जाता। सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसा कर दिखाया कि भारत विश्व का ऐसा तीसरा देश बना है, जिसने आंतकवाद के खिलाफ दुश्मन के घर में जाकर इसका जबाव दिया है।
उन्होंने हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि लो प्रोफाइल में रहकर सरकार चलाई है और ईमानदारी से काम किया गया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है और भाजपा एक समुद्र है और हो सकता है दीपेन्द्र हुड्डा भी उसमे डूबकी लगा ले। दरअसल सांसद दीपेन्द्र ने कहा था कि भाजपा के पास ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं है जो उनके साथ चुनाव लड सके। भाजपा हर रोज नए प्रत्याशी का नाम सामने करती है और दो दिन बाद उसे हटा देती है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे।
– मनमोहन कथूरिया