मैं आया था राजनीति का धर्म निभाने इन्होंने शिष्टाचार ही तोड़ दिया : दीपेंद्र हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैं आया था राजनीति का धर्म निभाने इन्होंने शिष्टाचार ही तोड़ दिया : दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र के शिष्टाचार के अनुसार जो स्थानीय जनप्रतिनिधि हों, सांसद हों उनको

बहादुरगढ़ : सांसद दीपेन्द्र ने कहा आज मेरे सपने का एक भाग पूरा हुआ मगर पूर्ण सपना तब पूरा होगा जब मेट्रो का विस्तार रोहतक, बल्लभगढ़ ,पलवल, सोनीपत, व रेवाड़ी बाढ़सा झज्जर तक मेट्रो का विस्तार होगा जिसके लिए वह जान तक लडा देंगे। मेट्रो के उद्घाटन पर बहादुरगढ पहुंचे सांसद दीपेंद्र ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने तो प्रजातंत्र का धर्म व राजनीतिक का शिष्टाचार निभाया, लेकिन न जाने क्यूं हरियाणा सरकार ने मुझे अपने क्षेत्र की बात रखने का मौका न देकर प्रजातंत्र का वो शिष्टाचार भी तोड़ दिया , क्या भाजपा उनसे डर गई थी जबकि मै तो डराने नहीं बल्कि मेट्रो के विषय में कुछ बताने व कुछ नई मांग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सामने रखने आया था। सांसद ने मीडिया के माध्यम से सभी बहादुरगढ़-वासियों को मेट्रो के आगमन पर दी बधाई देते हुए मेट्रो को चालू करने पर मौजूदा और पूर्व सरकारों का भी धन्यवाद किया।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र के शिष्टाचार के अनुसार जो स्थानीय जनप्रतिनिधि हों, सांसद हों उनको क्षेत्र की बात रखने का मौका मिलता है। अगर मेरे को मौका मिलता तो मैं केवल तीन बातें रखते। सबसे पहले मेट्रो के लोकार्पण पर प्रधानमंत्री व केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते और यह बताते कि कब मेट्रो मंजूर हुई, कब पैसा मंजूर हुआए्र और कब टेंडर और कब काम शुरु हुआ। शायद भाजपा की केंद्रीय व राज्य सरकार सच नहीं सुनना चाहती थी। दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार के पास एक साल का समय बचा है , हमने चार शहरों को मेट्रो से जोडऩे का काम किया था उसी प्रकार मेट्रो के विस्तार का काम भी हम ही पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रजातंत्र का शिष्टाचार ये कहता था कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में मुझे भी वहां क्षेत्र की कुछ मांग केन्द्रीय मंत्री मौजूद थे उनके सामने और प्रधानमंत्री के सामने रखने का मौका मिलता। मेरे पास उद्वघाटन से कुछ समयपहले सुबह प्रोग्राम आया, जिसमें सरकार की तरफ से बताया गया कि मेरे को इसमें बोलने का मौका नहीं मिलेगा।

मैं फिर भी आए क्योंकि मेरे को निमंत्रण मिला हुआ था। प्रजातंत्र के शिष्टाचार और गरिमाओं को निभाते हुए मैं पहुंचा और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का सम्मान करते हुए जब तक प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य पूरा नहीं हुआ मैं इस कार्यक्रम में मौजूद रहा। मगर न जाने क्यूं आज हरियाणा सरकार ने प्रजातंत्र का वो शिष्टाचार तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त 2012 को यूपीए के केन्द्रीय मंत्रिमंडल से मैंने बहादुरगढ़ के मेट्रो को मंजूरी दिलाई थी, जब हुड्डा साहब ने कहा था कि मुंडका से आगे मेट्रो के लिये दिल्ली का भी खर्चा हरियाणा देगी। 2 फरवरी, 2013 को हुड्डा साहब ने . उस समय कमलनाथ जी केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री थे . मेट्रो का शिलान्यास कराकर अप्रैल 2103 में जोरशोर से इस पर काम शुरु करा दिया था और प्रोजेक्ट लाइन ये थी कि फरवरी 2016 में मेट्रो पूरी हो जायेगी।

भाजपा सरकार के आने के बाद इसमें 2 साल का विलंब हुआ। जबकि हमारे समय फरीदाबाद और गुडग़ांव की मेट्रो समय से पहले पूरी कर ली गयी थी। मगर इनके समय मेट्रो 2 साल से ज्यादा सवा दो . ढाई साल का विलंब हुआ। बहरहाल देरी ये ही यही मगर आज मेट्रो पहुंची है बहादुरगढ़ में आगमन उन्होंने सभी को बधाई दी। यहां पहुंचने पर कांग्रेसी ार्यकर्ताओ ने दीपेन्द्र हुड्डा को पूरा श्रेय देते हुए और नारे लगाते हुए मंच से कंधे पर बैठाकर उनकी गाड़ी तक पहुँचाया जहां सांसद दीपेंद्र ने अपने कार्यकर्ताओ को मनोबल बढाते हुए उन्हे सम्बोधित करते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।