गुरुग्राम : बीती 20 अक्टूबर को यहां के डीएलएफ फेज-2 में एक बुजुर्ग सिख हरनेक सिंह ढिल्लो ने अपनी बुजुर्ग पत्नी गुरमेहर की चाकू मारकर हत्या करने के बाद खुद भी नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय पर पता लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भी उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। हालत ठीक होने पर पत्नी के हत्यारोपी ने जो खुलासा किया, उससे पुलिस भी चकरा गई।
पूछताछ में सामने आया है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उन दोनों द्वारा मिलकर पूर्व में की गई एक व्यक्ति की हत्या का राज उसकी पत्नी न खोल दे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जिस दिन पत्नी की हत्या की थी, उस दिन बुजुर्ग हरनेक सिंह ढिल्लो ने अपने किसी रिश्तेदार को फोन करके सूचना दी थी कि जसकरण नाम के व्यक्ति को उन्होंने 40 लाख रुपए दिए थे, वह रुपए अब वापस नहीं कर रहा। इसलिए वह और उसकी पत्नी अपनी जान दे रहे हैं। पुलिस की इस मामले में शक की सूई घूमी और पत्नी की हत्या के आरोपी हरनेक सिंह ढिल्लो से सख्ताई से पूछताछ की।
इसमें हरनेक सिंह ने पूरा प्रकरण पुलिस के समक्ष रखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि अपराध और अपराधी किस तरह से कहां पनप जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी हरनेक सिंह ढिल्लो ने कभी जसकरण को पैसे दिए ही नहीं, बल्कि खुद उसने ही जसकरण से 40 लाख रुपए उधार ले रखे थे।
दोनों मिलकर शव को लगाकर आए थे ठिकाने : हरनेक सिंह ने पुलिस पूछताछ में ये कबूल किया है कि 14 अक्टूबर को ही जसकरण की उसने हत्या की थी। हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े करके पंजाब में फेंक आया था। उसकी इस साजिश में उसकी पत्नी गुरमेहर भी शामिल थी। अब गुरमेहर उस मामले को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी। उसने खुद के फंसने से बचाव के लिए अपनी पत्नी को ही मार डाला, ताकि आरोप जसकरण पर लग जाए।
हरनेक के घर पैसे लेने आया था जसकरण : एसीपी शमशेर सिंह के मुताबिक जसकरण 14 अक्टूबर को हरनेक सिंह से घर पैसे मांगने आया था। उसी दौरान हरनेक सिंह ने उसकी हत्या कर दी। उसी रात 11 बजे अपनी कार से दोनों पति-पत्नी जसकरण की बॉडी को कार में डालकर कर पंजाब पहुंचे।
बुजुर्ग ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या
– सतबीर भारद्वाज