इनेलो के गढ़ में हुड्डा की ललकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इनेलो के गढ़ में हुड्डा की ललकार

NULL

सिरसा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे किसान के बेटे हैं और किसान की दुख तकलीफ से भली भांति वाकिफ हैं। वे किसान पंचायत के पहले चरण की तीसरी पंचायत में सिरसा की अनाजमंडी में भारी जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के साथ-साथ इनेलो पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा व इनेलो दोनों दलों ने प्रदेश की जनता से धोखा किया है। सिरसा की अनाज मंडी में जुटी भीड़ से गद्गद् पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि यहां मौजूद हजारों किसान व मजदूर इस बात के गवाह हैं कि आज किसान मजदूर वर्ग संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में बिना किसी वायदे के किसानों की भलाई के अनेक कदम उठाए। हमने किसानों के 830 करोड़ के फसली कर्जे के साथ-साथ बिजली के 1600 करोड़ के बिल माफ किए।

इतना ही नहीं किसान की फसलों को देश में सर्वाधिक लाभकारी मूल्य दिलवाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात पर हैरानी जताई कि मौजूदा भाजपा शासन में किसान की जीरी तो पिट गई पर चावल सस्ता नहीं हुआ, पॉपुलर तो पिट गया पर प्लाईवुड सस्ता नहीं हुआ, आलू तो पिट गया पर चिप्स सस्ती नहीं हुई उसी तरह टमाटर तो पिट गया पर सॉस सस्ती नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज जब हालात विपरीत होने पर कांग्रेस शासित पंजाब और कर्नाटक की सरकार किसान के कर्जे माफ कर सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों आनाकानी कर रही है? पूर्व सीएम के ओएसडी रहे डॉ के.वी.सिंह ने कार्यक्रम में खुले रूप में किसानों के समर्थन में होने वाली पंचायत को सामाजिक मुद्दा न बताकर इसे राजनीतिक मुद्दा बताया।

उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा इसलिए है कि बगैर राजनीतिक सिंहासन पर काबिजहुए बगैर किसानों के हक में फैसले नहीं लिए जा सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां जहां भी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान पंचायत होगी, वहां हजारों की संख्या में किसान उनके समर्थन में जुटेंगे।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।