भाजपा में शामिल होने की बात पर चुप्पी साध गए हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा में शामिल होने की बात पर चुप्पी साध गए हुड्डा

NULL

खरखौदा: बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा खरखौदा के बरोणा गांव में एक श्रद्घाजंलि सभा में पहुंचे। श्रद्घाजंलि सभा के बाद वे खड़े खड़े दो मिनट के लिए पत्रकारों से मुखातिब हुए। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे भाजपा में शामिल होंगे तो वे चुप्पी साध गए और कहा कि वे इस बारे में पहले ही अपना जवाब दे चुके हैं। इस बारे में वे कोई ओर बात नहीं कहना चाहते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई राजनीति से प्रेरित मुलाकात नहीं थी वह तो एक आपसी भाई चारे की मुलाकात थी।

जिसे तूल दिया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि राम रहीम मामले को लेकर सरकार हैंग होकर रह गई है तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे जुडिशियल मामले में कुछ नहीं कहना चाहते वे सिर्फ इतनी अपील करते हैं कि आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए जनता शांति बनाए रखे। प्रो. विरेन्द्र सिंह, रघबीर सिंह कादियान, जयवीर सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, जोगिन्द्र दहिया, सुनील दहिया, बबलू, अजीत सैनी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।