हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना

हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार से सभी वर्ग दुखी है। किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका

जींद : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार से सभी वर्ग दुखी है। किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है और कर्मचारी सड़कों पर आया हुआ है। जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ भाजपा को चुना था लेकिन इस सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया जिससे जनता सन्तुष्ट हो। पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को जुलाना के गांव शादीपुर में कांग्रेसी नेता दलेल सिंह लाठर के निधन पर शोक प्रकट करने के बाद नई अनाज मंडी में मनोज कुमार के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर निर्दलीय विधायक जय प्रकाश, जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रो. धर्मेद्र ढुल, प्रदेश सचिव जगबीर ढिगाना, सुरेश गोयत झांझ, जींद ब्लॉक प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर, महावीर कंप्यूटर, दलबीर रेढू, जिला पार्षद सतपाल सत्तू, सुरेश देव कौशिक, राममेहर पाथरी, सुनील जुलानी, जगदीश बीबीपुर, कृष्ण बुआना, विजेंद्र ढाढरथ, संजय जागलान, दीपक पिंडारा समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

हुड्डा ने जहां भाजपा सरकार को जनविरोधी करार देते हुए जमकर लपेटे में लिया, वहीं अपने कार्यकाल के विकास कार्यों को अंगुली पर गिनाते हुए जनता से प्रदेश हित में साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के 1600 करोड़ रूपये के बिजली बिलों को माफ करने के साथ-साथ पूरे हरियाणा में 100-100 गज के 4 लाख गरीब लोगों को प्लाट दिये थे। इसके अलावा 10 हजार पानी के कनेक्शन, 20 हजार बच्चों को वजीफे देने के अलावा प्रदेश में बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र को उभारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। किंतु इस सरकार में कर्मचारी, व्यापारी, किसान सभी वर्ग दुखी हैं। हरियाणा में सरकार नहीं इवेन्ट मनैजमैन्ट कम्पनी है जो जनता की कमाई का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने जब सरकार बनी तब कहा था कि प्रजातंत्र मे बहुमत से सरकार बनती है। मैं जनता के निर्णय का सम्मान करता हूं। भाजपा सरकार आने के दौरान कहा था कि वे एक साल तक इन्तजार करेंगे कि सरकार किस प्रकार से काम करती है।

अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो उसकी सराहना की जाएगी, लेकिन इस सरकार ने 4 साल में एक भी कार्य ऐसा नहीं किया जिसकी सराहना कर सकूं। चाहे वह नोटबन्दी हो या जीएसटी हो। किसानों की सरसों सरकारी रैट से न खरीद कर प्राईवेट कम्पनियों द्वारा औने-पौने दामों पर खरीदी गई है। अब जनता चुनाव के इन्तजार में है जो इस सरकार का सुपड़ा साफ करेगी। भाजपा सरकार के चुनाव से पहले हुड्डा के जेल में जाने की चल रही चर्चाओं पर उठे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है और झूठे सपने दिखा रही है। सरकार द्वारा दौबारा सता में आने के दावे के बारे में हुड्डा ने कहा कि जनता ने बहुत आशा से यह सरकार बनाई थी लेकिन भाजपाइयों ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सके। एक ओर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई खींचतान नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सभी निर्णय करने के लिए अधिकृत किया गया है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।