गोहाना : कांग्रेस के सोनीपत लोस के प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सता में आने से पहले वर्ष 2014 के लोस चुनाव में देश के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने समेत 154 वायदे किये थे जिसमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आये हों तो वे बेशक भाजपा को वोट दे दें अगर नहीं आये तो कांग्रेस को वोट दें दें।
भाजपा के सता में आने के बाद किसान और मजदूर बदहाली की स्थिति में पहूंच गया है यह केवल अमीरों की पार्टी है। देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त करवाने के लिए देश के लाखों नौजवानों ने अपनी जिदंगी कुर्बान कर दी थी जिसमें कांग्रेस के भी बहुत सारे ऐसे लोग थे जिनका देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मगर आज देश का पीएम 70 साल हिसाब मांगकर कांग्रेस के इतिहास को बदनाम करने पर तुला है। भाजपा का देश की आजादी और देश के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा।
देश के संविधान के अनुसार इस देश में हर व्यक्ति को अपने विचार रखने की आजादी है। मगर भाजपा के सतासीन होने के बाद देश का संविधान खतरे में आ गया है। इसलिए देश और प्रदेश के लोगों के पास मौका है कि वे देश की तरक्की के लिए कांग्रेस को सता में लाने का काम करें। उक्त बात पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा शनिवार को गोहाना के देवीलाल स्टेडियम में बरोदा और गोहाना हल्के के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जब वे वर्ष 2004 में रोहतक लोस से सांसद बनकर संसद में पहुंचे तो देश में यूपीए की सरकार बन गई। और छह माह बाद जब हरियाणा के विस के चुनाव आये तो उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और वे दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ पहूंच गये। एक बार फिर से कांग्रेस ने उसी इतिहास को दोहराते हुए मुझे सोनीपत लोस की सीट पर आपके भरोसा भेजा गया है। चंडीगढ़ जाने का मतलब आपका राज में साझा होना साबित होगा।