हरियाणा की जनता को 370 का एक फायदा बता दें हुड्डा : रविशंकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा की जनता को 370 का एक फायदा बता दें हुड्डा : रविशंकर

रवि शंकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा हमला बोला और कहा कि हुड्डा बताएं कि

रोहतक : केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा हमला बोला और कहा कि हुड्डा बताएं कि क्या वे जनता को परिवार और भ्रष्टाचार में डूबा हरियाणा देना चाहते हैं। हुड्डा ने मानेसर में 1500 करोड रुपये की जमीन 100 करोड में खरीद अपने फेवरेट रियल एस्टेट व्यापारी को दे दी। गुरुग्राम में भी ऐसा ही हुआ जमीन अधिगृहित की 15 फर्मों को दे दी। अब हुड्डा कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। 
रवि शंकर बृहस्पतिवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बडे परिवार के दामाद श्री को संपत्ति दिलाने का काम किया। कोई उनसे पूछे कि मार्डन ऑफ डिवेलपमेंट दामाद श्री क्या है। हुड्डा के आशीर्वाद से 25-25 लाख रुपये लगाओ और कंपनी का 700 करोड का अर्न ओवर पाओ। ऐेस चलती थी पहली सरकारें। क्या वहीं भ्रष्टाचार के संस्कार हुड्डा जनता को नये हरियाणा के रूप में देने वाले हैं। रवि शंकर ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर भी हुड्डा को घेरा और कहा कि हुड्डा और उन्होंने कहा कि 370 का नाम लेते ही कांग्रेस को करंट क्यों लगता है। कांग्रेस हरियाणा की जनता को 370 का एक फायदा बता दें। 
एक सवाल के जवाब में रवि शंकर ने कहा कि हुड्डा ने पिछले दिनों रैली में 370 का समर्थन करने की बात कही थी, लेकिन हुड्डा समझकर बोलें कि उनकी पार्टी का लोकसभा और राज्य सभा में क्या स्टैंड था। हुड्डा ने कुछ वोटों के लिए 370 का समर्थन करने की बात कही थी, क्या कांग्रेस और हुड्डा अलग हैं। उन्होंने कहा कि अतीत में परिवार, दरबार और भ्रष्टाचार वाली सरकारों होती थी। जबकि अब संस्कार, सदाचार और ईमानदार सरकार है। मनोहर लाल ने राष्ट्रभक्ति, सूचिता और सुशासन से सरकार चलाई है। हर वर्ग खुश है। 
चौटाला परिवार के दो सदस्य जेल में है, सभी को पता है। जबकि मनोहर लाल ने 72 हजार नौकरियां बिना भ्रष्टाचार के दी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि कौन कहता है कि हरियाणा 370 से नहीं जुडा हुआ। हरियाणा में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां के जवान शहीद नहीं हुए। क्या हरियाणा राष्ट्रीय सुरक्षा को नहीं समझेगा। कांग्रेस द्वारा 370 पर सवाल उठाना हरियाणा की जनता का अपमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।