कार्यकर्ताओं संग चुनावी रणनीति बनाएंगे हुड्डा-शैलजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्यकर्ताओं संग चुनावी रणनीति बनाएंगे हुड्डा-शैलजा

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरू

चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं सांसद कुमारी शैलजा तथा पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा विधायक दल के नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा संयुक्त रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी इन कार्यकर्ता सम्मेलनों में भाग लेंगे। 
इस श्रंखला का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन 15 सितंबर को प्रात: 11 बजे फरीदाबाद के 16 सैक्टर की सब्जी मंडी में होगा जिसमें फरीदाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधान सभा हलकों हथीन, होडल, पलवल, पृथला, एनआईटी फरीदाबाद, बडख़ल, फरीदाबाद व तिगांव के सभी नेता तथा कार्यकत्र्ता भाग लेंगे। 15 सितंबर को ही बाद दोपहर 2 बजे गुरुग्राम लोक सभा क्षेत्र के सभी विधान सभा हल्कों के कार्यकर्ता तथा नेता गुरुग्राम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय कमान सराये में एकत्रित होंगे। 
इस सम्मेलन में जिन विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता और नेता शामिल हो रहे हैं, वे हैं बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिर्का व पुन्हाना। अगले दिन 16 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करनाल के सैक्टर 12 स्थित जाट भवन में होगा। इस सम्मेलन में नीलोखेड़ी, करनाल, इंद्री, असंध, घरौंडा, पानीपत शहरी, पानीपत ग्रामीण, इसराना व समालखा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । उसी दिन दोपहर बाद सांय तीन बजे का कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मुरथल रोड स्थित ग्रैंड इंपिरीयल में होगा। 
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सोनीपत, खरखौदा, राई, बरौदा, गोहाना, गन्नौर, सफीदों, जींद व जुलाना विधान सभा क्षेत्रों के पार्टीजन भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बताया कि प्रदेश के लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति भारी उत्साह है क्योंकि वे भाजपा सरकार की जन-विरोधी नीतियों से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाकी 6 लोक सभा क्षेत्रों में भी आगामी दिनों में कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक साथियों सहित इन कार्यकर्ता सम्मेलनों में भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।