कांग्रेस में बड़े बदलाव का दौर जारी है। हरियाणा कांग्रेस में मचे घमासान को संभालने के लिए पार्टी आलाकमान ने कई तरह की कोशिशें की, जिसका नतीजा अब सामने आ गया है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी को मिली हरियाणा की कमान
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमिटि की अध्यक्ष कुमारी शैलजा का इस्तीफा आलाकमान ने स्वीकार कर लिया है। तो वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदयभान को हरियाणा काग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि उदयभान दलित समुदाय से आते है और होदल सीट से कई बार विधायक रह चुके है। हरियाणा कांग्रेस में यह बात जगजाहिर है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के मध्य गहरे मतभेद थे। इस वजह से नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग काफी समय से की जा रही थी।
कांग्रेस आलाकमान ने इस तरह से सुलझाया हरियाणा मतभेद
दूसरी तरफ, हुड्डा की इस मांग को लेकर हाईकमान इस पसोपेश में था कि यदि उनकी उपेक्षा की जाती है तो जाट समुदाय में गलत संदेश जाएगा। हुड्डा को जाट समुदाय में काफी प्रभावशाली नेता माना जाता है। तो वहीं, दलित समुदाय से आने वालीं शैलजा को हटाने से उनके समुदाय की नाराजगी काफी भारी पड़ सकती थी।
Hon’ble Congress President has accepted the resignation of Kumari Selja from the post of President, Haryana Pradesh Congress Committee.Hon’ble Congress President has also appointed the President & Working Presidents of Haryana Pradesh Congress Committee with immediate effect pic.twitter.com/0qBqqVP3qX— INC Sandesh (@INCSandesh) April 27, 2022
नहीं की हुड्डा की अपेक्षा, सुलझेगा मसला?
ऐसे में अब कांग्रेस आलाकमान को पूरी उम्मीद है कि वह उदयभान के जरिए इन दोनों ही मुश्किलों पर काबू पा लिया जाएगा। उदयभान खुद दलित समुदाय से आते हैं, जिससे उनके प्रभाव में आने वालों को साधना आसान होगा। इसके अलावा हुड्डा समूह के नेता माने जाते हैं, ऐसे में पार्टी पर हुड्डा की उपेक्षा के आरोप भी नहीं लगेंगे।
हरियाणा कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, वॉर रूम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई नेताओं ने की मैराथन बैठक
ये बने है हरियाणा के चार कार्यकारी अध्यक्ष
इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। जिन्हें पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, वे हैं श्रुति चौधरी, राम किशन गुज्जर, जीतेंद्र कुमार भारद्धाज और सुरेश गुप्ता। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर मुलाकातों का दौर चल रहा था। पार्टी हाईकमान हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में बदलाव करना चाहती थी, ताकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) की बढ़ती चुनावी सक्रियता को गंभीरता के साथ चुनौती दी जा सके।