करनाल: भारतीय जनता पार्टी करनाल के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने आज प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को अपनी जुबान संभालकर ब्यान देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि उनके इस आचरण से कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हुआ है जिसे हरियाणा प्रदेश की जनता ने देख लिया है। भूपेंद्र हुड्डा द्वारा मिस वल्र्ड मानुषी को लेकर जो व्यक्तिगत टिप्पणी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल पर की गई थी श्री आनन्द ने उस पर आज कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके ब्यान की कड़ी भत्र्सना की। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुडा का यह कहना कि सीएम साहब की कोई बेटी नहीं है इसलिए उन्हें बेटियों के सम्मान की चिंता नहीं है यह अपने आप में बहुत ही शर्मनाक ब्यान है और करनाल के भाजपा कार्यकर्ता इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जगमोहन आनन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने शुरु से कहा है कि हरियाणा की अढ़ाई करोड़ की जनता ही उनका परिवार है और उस परिवार के नाते हरियाणा की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा की व्यवस्था करना ही मेरा पहला लक्ष्य है और मुख्यमंत्री ने ऐसा किया भी। श्री आनन्द ने कहा कि प्रदेश में भ्रूण हत्या का जो कलंक हरियाणा में हुडा की सरकार में था और 10 वर्षों तक हुड्डा ने उसकी कोई चिंता नहीं की। हजारों लड़कियों जो गर्भ में मरती रही भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी जाने बचाई गई हैं और आज लिंगानुपात में हरियाणा अव्वल हुआ है। श्री आनन्द ने कहा कि मनोहरलाल हम सबके लिए पिता तुल्य है और प्रत्येक भाजपा कार्यकत्र्ता व प्रदेश की जनता को चाहे वह बेटा हो या बेटी अपना परिवार मानते हैं और वही स्नेह देते हैं जितना कि एक पिता द्वारा अपनी बेटा या बेटी को दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि हुड्डा बिना सत्ता के अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसलिए हुडा को श्री मनोहरलाल को समझते हुए वर्षों लग जायेंगे। हुड्डा ने तो हमेशा से ही प्लाटों और पैसो की बात की है और उस सोच से वह आज तक बाहर नहीं निकल पाऐ हैं। श्री आनन्द ने कहा कि व्यक्तिगत और औछी टिप्पणी करना ही कांग्रेस की मानसिकता रही है इसलिए जनता ने उनको हरियाणा एवं देश की सत्ता से बाहर किया था। जगमोहन आनन्द ने कहा कि हुडा को अपने शब्द वापिस लेने चाहिए और प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपने इस ब्यान के लिए माफी मांगनी चाहिए अन्यथा करनाल के भाजपा कार्यकत्र्ता उनके इस औछे ब्यान के लिए उनका पूतला फूंकने से भी गुरेज नहीं करेंगे।