सोनीपत : सोनीपत में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जहां पर झूठी शान के लिए एक युवती को मौत के घाट उतार दिया गया। मामला बडोली गांव का है जहां पर प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। नाबालिक लड़की का जिससे प्रेम प्रसंग चल रहा था उसके पिता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और लड़की के मां बाप पर लड़की की हत्या करने का शक जताया है।
फिलहाल पुलिस ने बड़ौली निवासी पवन, सोनिया, राजकुमार, सत्ते, काला और करमचन्द के खिलाफ भादसां की धाराआं 302 व 203 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सोनीपत के बडोली गांव में 9 वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और उसके बाद परिजनों ने चुपचाप उसके शव का यमुना के पास ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिक का पास के गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेम प्रसंग के चलते ही लड़की की हत्या की गई है।
सोनीपत में गैंगवार, एक की मौत
जिस लड़के के साथ नाबालिक का प्रेम प्रसंग चल रहा था उसके पिता ने राई थाना पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी है और शक जताया की नाबालिक की हत्या की गई है और हत्या कर शव को जला दिया गया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जाँच शुरू कर दी है।
क्या कहना है डीएसपी जितेन्द्र का
जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र का कहना है कि हमें खेवड़ा निवासी रोहतास नाम के आदमी ने शिकायत दी थी की बडोली गांव की नाबालिक लड़की का उसके लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था और अब उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई रोहताश ने शक जताया है कि प्रेम प्रसंग के चलते लड़की को मौत के घाट उतारा गया है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल का हमने मुआयना किया है । पुलिस ने बड़ौली निवासी पवन , सोनिया, राजकुमार, सत्ते, काला और करमचन्द के खिलाफ भादसां की धाराओं 302 व 203 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जल्द ही जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा फिलहाल मामले की जांच जारी है।