वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हनीप्रीत की आज अदालत में पेशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हनीप्रीत की आज अदालत में पेशी

NULL

साध्वी दुष्कर्म के मामले में हरियाणा की रोहतक सुनारिया जेल में कैद की सजा काट रही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा को दस दिन की न्यायिक हिरासत में रहने के बाद आज पुन: अदालत में पेश किया जाएगा। हनीप्रीत को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम रोहित वत्स की अदालत में अम्बाला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा। उसके साथ उसकी सहयोगी सुखदीप कौर तथा ड्राईवर राकेश अरोड़ा की भी अदालत में पेशी होगी।

honeypreet ram rahim

अदालत ने दोनों को गत 13 अक्तूबर को उनका नौ दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद 23 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत तथा अम्बाला जेल भेजने के आदेश देने के साथ अगली पेशी पर जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश करने के निर्देश दिये थे। अरोड़ा को भी इसी अदालत ने गत दस अक्टूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

HoneyJail4

हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गत तीन अक्टूबर को पंजाब के जीरकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके साथ उसकी सहयोगी बठिंडा निवासी सुखदीप कौर को भी हिरासत में लिया गया था जिसके घर हनीप्रीत बठिंडा में पुलिस से बचते हुये ठहरी हुई थी। उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख को गत 25 अगस्त को दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में अदालत के दोषी करार देने के बाद गिरफ्तार कर हेलीकॉप्टर से जब रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया गया था तो उस समय हनीप्रीत उसके साथ ही गई थी।

HoneyJail1

डेरा प्रमुख ने हनीप्रीत को जेल में उसके साथ ही रहने का पुलिस से अनुरोध किया था जिसे अस्वीकार किये जाने के बाद हनीप्रीत वहां से लापता हो गई थी। डेरा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला और सिरसा में डेरा समर्थकों की बड़े पैमाने पर हिंसा, आगजनी और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 250 से अधिक ज्यादा घायल हो गये थे और सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस ने हिंसा की घटनाओं तथा डेरा प्रमुख को अदालत से फरार कराने की साजिश में कथित तौर पर संलिप्तता को लेकर हनीप्रीत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।