डेरा प्रमुख की जेल में रहना चाहती है हनीप्रीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेरा प्रमुख की जेल में रहना चाहती है हनीप्रीत

राम रहीम की राजदार हनीप्रीत ने अंबाला सेंट्रल जेल से शिफ्टिंग की अर्जी दी है और रोहतक की

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को फिर बाबा के करीब जाना चाहती है। राम रहीम की राजदार हनीप्रीत ने अंबाला सेंट्रल जेल से शिफ्टिंग की अर्जी दी है और रोहतक की सुनारिया जेल जाना चाहती है। गुरमीत सुनारिया जेल में ही बंद है। दूसरी ओर, साध्वियों के यौन शोषण में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को अभी पेरोल मिलने के कोई आसार नहीं हैं। डेरामुखी की ओर से पेरोल मांगने संबंधी कोई अर्जी सरकार के पास नहीं पहुंची है।

हरियाणा के जेल मंत्री ने की पुष्टि : मंगलवार को चार साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए पत्रकारों से रूबरू जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इस बात की पु्ष्टि की कि हनीप्रीत ने अंबाला सेंट्रल जेल से किसी अन्य जेल में शिफ्ट करने की अर्जी दी है। लेकिन, उन्हाेंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह किस जेल में शिफ्ट होना चाहती है। दूसरी आेर सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत ने अर्जी में सुनारिया जेल का विकल्प दिया है। इस जेल में गुरमीत राम रहीम को रखा गया है।

इससे पहले गुरमीत ने भी हनीप्रीत को सुनारिया जेल में लाने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। जेल मंत्री पंवार ने कहा कि हनीप्रीत के आवेदन की आइजी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाएगी। यदि जेल ट्रांसफर करने का आधार सही मिला तो अदालत के जरिये इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

11 महीने बाद ED ने हनीप्रीत की डायरी डी कोड की, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।