फतेहाबाद की हनीप्रीत इंसा उर्फ प्रियंका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फतेहाबाद की हनीप्रीत इंसा उर्फ प्रियंका

NULL

फतेहाबाद : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसा इस समय डेरा सच्चा सौदा सिरसा में है। हनीप्रीत इंसा का असली नाम प्रियंका है। वह कई वर्ष पहले तक शहर फतेहाबाद में अपने पिता रामानंद के साथ रहा करती थी। रामानंद फतेहाबाद में एमआरएफ नाम से एक टायर शोरूम चलाते थे व फतेहाबाद की जगजीवनपुरा कॉलोनी में परिवार सहित रहते थे।

लगभग 10 वर्ष पूर्व प्रियंका का परिवार फतेहाबाद से अपना व्यापार समेट कर डेरा सच्चा सौदा सिरसा जा बसा और देखते-देखते ही प्रियंका उर्फ हनीप्रीत की हैसियत डेरा सच्चा सौदा में बढती चली गई। डेरा सच्चा सौदा में हनीप्रीत के आदेश भी उसी तरह से माने जाते थे जिस तरह से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के आदेश माने जाते थे। हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा के हर आयोजन में डेरा प्रमुख के साथ ही रहती थी। हनीप्रीत के परिवार के सदस्य डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न व्यवसायों से जुड़ कर व्यापार कर रहे थे।

यह भी पता चला है कि हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा परिसर में ही अपने परिवार के लिए एक बेशकीमती कोठी का निर्माण भी करवा रही थी। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हनीप्रीत इंसा पंचकुला अदालत में सजा सुनाए जाने के बाद पंचकुला से पुलिस के हेलीकाप्टर में डेरा प्रमुख के साथ रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची थी। हनीप्रीत के हेलीकाप्टर में डेरा प्रमुख के साथ जाने पर मीडिया ने सरकार को इस मामले में जमकर घेरा था।

सुत्रों ने बताया की हनीप्रीत के हेलीकाप्टर में जेल पहुंचने के बाद हुए हंगामे के बाद हनीप्रीत सुनारियां जेल से चली गई थी। वह रात को रोहतक में ही एक डेरा प्रेमी के घर रही थी। और 26 अगस्त शनिवार को तड़के डेरा सच्चा सौदा सिरसा में पहुंच गई थी। सुत्रों ने बताया की हनीप्रीत इस समय डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की माता नसीब कौर के साथ डेरा सच्चा सौदा में रह रही है।

– सुनील सचदेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।