हनीप्रीत नहीं पहुंची बाबा से मिलने, परिजनों ने राम रहीम से जेल में की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हनीप्रीत नहीं पहुंची बाबा से मिलने, परिजनों ने राम रहीम से जेल में की मुलाकात

पंचकुला हिंसा मामले में आरोपी एवं राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत वीरवार को बाबा से मिलने

रोहतक : पंचकुला हिंसा मामले में आरोपी एवं राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत वीरवार को बाबा से मिलने सुनारिया जेल नहीं पहुंची। हालाकि हनीप्रीत ने बाबा से मिलने के लिए जेल प्रशासन को अर्जी दी थी, जिसे जेल प्रशासन ने उसे स्वीकार कर लिया था। बाबा से मिलने के लिए उनके परिजन पहुंचे और बाबा से मुलाकात की। 
हन्नप्रीत को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगडे इंतजाम किए थे और जेल की तरफ जाने वाली सडक़ पर बेरिकेटस लगा दिए गए थे। माना जा रहा है कि सोमवार को हनीप्रीत बाबा से मुलाकात कर सकती है। साध्वी यौन शोषण मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे गुरूमीत राम रहीम से मिलने के लिए वीरवार को बेटी व बेटा सुनारियां जेल पहुंचे और बाबा राम रहीम से मुलाकात की।
जबकि चर्चा यह थी कि राम रहीम से मिलने के लिए हनीप्रीत सुनारिया जेल आ रही है, जिसको लेकर शिवाजी कालोनी पुलिस ने जेल की तरफ जाने वाली मुख्य सडक़ पर बेरिकेटस लगा दिए थे, लेकिन हनीप्रीत सुनारियां जेल नहीं पहुंची। हालांकि बाबा से मिलने के लिए हनीप्रीत ने दो दिन पहले जेल प्रशासन को अर्जी भी दी थी और जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया था। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत को जमानत मिल चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।