Himani Murder: मेरी बेटी ने पार्टी के लिए अपनी जान दे दी, सूटकेस में बेटी की लाश देखकर टूट गई मां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Himani Murder: मेरी बेटी ने पार्टी के लिए अपनी जान दे दी, सूटकेस में बेटी की लाश देखकर टूट गई मां

हिमानी की मां ने कहा अभी तक कोई मेरे घर मिलने नहीं आया है

हरियाणा में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है। सूटकेस में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। रोहतक-दिल्ली हाईवे पर सांपला बस स्टैंड के पास शनिवार को एक सूटकेस मिला। जब सूटकेस खोला गया तो उसमें हिमानी नरवाल का शव मिला। हिमानी नरवाल महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह राहुल गांधी के साथ देखी गई थीं। उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। सूटकेस में अपनी बेटी की लाश देखकर हिमानी की मां सविता टूट गई हैं। अब उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है। हिमानी की मां ने कहा कि अभी तक कोई मेरे घर मिलने नहीं आया है।

कोई मिलने नहीं आया- हिमानी की मां

हमने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फोन किया लेकिन किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया। मेरी बेटी ने अपनी जान दांव पर लगा दी है। उसके रूममेट और पार्टी के लोग उसके साथ रहते थे। अभी तक मेरे घर कोई नहीं आया है। हमने हुड्डा को फोन किया लेकिन किसी ने हमसे अभी तक संपर्क नहीं किया है। हमारी से 27 तारीख को रात 9 बजे तक बात हुई थी। चुनाव के बाद वह किसी पार्टी के लिए काम नहीं कर रही थी। वह 10 साल तक कांग्रेस से जुड़ी रही। आपको बता दें कि कांग्रेस ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

NEET परीक्षा की तैयारी में तनाव, तमिलनाडु की छात्रा ने दी जान

हुड्डा ने की कठोर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या की जानकारी सामने आते ही सियासी पारा हाई हो गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक लड़की की इस तरह हत्या होना और सूटकेस में उसका शव मिलना बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोर दंड दे।

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, Yamuna में जल्द शुरू होगी Cruise सेवा, जानें क्या होगा Route

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।