हरियाणा के पंचकूला में उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय बैठक की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के पंचकूला में उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय बैठक की शुरुआत

पंचकूला में नशा तस्करी और अपराध पर उच्च स्तरीय बैठक

नशा तस्करी और उत्तर भारत में अपराध की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय बैठक की शुरुआत आज पंचकूला में हुई। इस बैठक में 7 राज्यों के पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

तस्करी नेटवर्क होगा खत्म

बैठक का उद्देश्य नशा तस्करी के नेटवर्क को खत्म करना, संगठित अपराध और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना, और आतंकवाद से जुड़े आपराधिक मुद्दों से निपटना है। इस मौके पर सुरक्षा और खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है, ताकि इन गंभीर अपराधों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके। अधिकारियों का मानना है कि इस बैठक के जरिए आपसी सहयोग और समन्वय को बढ़ावा मिलेगा, जिससे अपराध की रोकथाम में मदद मिलेगी।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उत्तर भारत में नशे की तस्करी और संगठित अपराध से जुड़ी गतिविधियों ने बड़ी चुनौती उत्पन्न कर दी है, जिसे समय रहते काबू पाना बेहद जरूरी है। बैठक में भविष्य में साझा प्रयासों से इन अपराधों को रोकने की योजना बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।