उच्च न्यायालय ने फरीदाबाद अदालत में चल रही जुनैद की हत्या सुनवाई पर स्थगन लगाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उच्च न्यायालय ने फरीदाबाद अदालत में चल रही जुनैद की हत्या सुनवाई पर स्थगन लगाया

NULL

जून में ट्रेन के अंदर हुई 17 वर्षीय जुनैद खान की हत्या के मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर आज रोक लगा दी।उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने जुनैद के परिवार की अर्जी पर हरियाणा सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। अर्जी में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी है।

जुनैद के पिता जलालुद्दीन के वकील अर्शदीप सिंह चीमा ने कहा, उच्च न्यायालय ने फरीदाबाद की एक अदालत में चल रही सुनवाई पर आज स्थगन लगा दिया। न्यायमूर्ति महेश ग्रोवर और न्यायमूर्ति राजशेखर अत्री की पीठ के समीक्ष जुनैद खान की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की अर्जी आयी थी।

जुनैद के पिता ने एकल पीठ के 27 नवंबर के फैसले को पिछले हफ्ते चुनौती दी थी। एकल पीठ ने जुनैद पर कथित रुप से धारदार हथियार से हमला किया गया हत्या की सीबीआई जांच की मांग खारिज कर दी थी। अपनी अपील में जलालुद्दीन ने कहा था कि इस अपराध की असली प्रकृति छिपा दी गयी है।

हमला करने वाली भीड़ में शामिल नामजद आरोपियों एवं अन्य के आचरण को छिपा दिया गया।इसे ऐसे पेश किया गया कि वह घटना बिना किसी साजिश के हुई। चीमा ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को हेगी। जलालुद्दीन ने अपने वकील के माध्यम से 26 अक्तूबर को अर्जी दायर कर इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने फरीदाबाद की निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर स्थगन की भी मांग की थी।

जुनैद जून में ईद के लिए दिल्ली में खरीददारी करने के बाद मथुरा जाने वाली ट्रेन से अपने भाइयों के साथ जब अपने गांव खंडावली लौट रहा था तब ट्रेन में धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। उसका शव फरीदाबाद जिले में असावटी गांव के समीप फेंक दिया गया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।