सैनी, मलिक की रैली को लेकर हाईअलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैनी, मलिक की रैली को लेकर हाईअलर्ट

NULL

जींद: जींद में आज होने वाली कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी की रैली और जसिया में गर्जनें वाली यशपाल मलिक गुट की गूंज के कारण सूबे की व्यवस्था में कही कोई खलल ना पड़ जाए, इसके लिए हरियाणा हाई अलर्ट हो गया है। सांसद की रैली के विरोध में जहां आजाद किसान मिशन ने रोड जाम करके सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी करते हुए बुरे अंजाम भुगतने की चुनौती दी है वहीं यशपाल मलिक के विरोध में झंडा उठाने वाले विरोधी गुट अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति-अध्यक्ष मण्डल हरियाणा से जुड़े चौधरियों ने भी कड़े तेवर दिखाए है।

जींद ओर जसिया के इन दोनों कार्यक्रमों के विरोध की जो चिंगारी निकली उससे कही जान-माल को नुक्सान ना हो जाए, इसके लिए मनो सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जींद, रोहतक और झज्जर के अलावा ११ जिलों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई है। कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए जीद और रोहतक में अतिरिक्त पुलिस बल की दर्जनों कंपनियां पहुंचकर मोर्चा संभाल चुकी है। एक तरह से जींद-जसिया पुलिस के हवाले हो चुका है। व्यवस्था बनाना मनो सरकार के लिए नासुर बन चुका है। पुलिस विभाग और उसके गुप्तचर कर्मियों को जाड़े के दिनों में पसीना निकल रहा है। शुक्रवार को जींद-चंढ़ीगढ़ मार्ग बाधित करने के बाद जाट युवा शनिवार को आंदोलन का पर्याय माने जाने वाले गांव कंडेला में सड़क पर जम गये।

शनिवार को दिनभर पुलिस जवानों की गाडिय़ा सड़कों पर दोड़ती रही। बताया जा रहा है कि जींद में अतिरिक्त पुलिस बल की 10 कंपनियां बुलाई गई है और कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए स्वयं हिसार आईजी ने मोर्चा संभाल लिया है। कानून व्यवस्था को संभालने के लिए एक तरफ प्रशासन के अधिकारी दिनभर उधेड़बून में लगे रहे वहीं इसी बीच सांसद सैनी के समर्थक एवं रैली प्रभारी रामराजी शर्मा, राजा सैनी और जिला पार्षद विनोद सैनी ने कहा कि कोई भी असमाजिक तत्व रैली की और बुरी नजर से नहीं देख सकता। पुलिस बल के साथ-साथ उनके 5000 स्वयं सेवक भी सुरक्षा के लिए रैली स्थल पर तैनात रहेंगे।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।