स्वास्थ्य विभाग छात्रों को खिलाएगा पेट के कीड़े मारने वाली दवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वास्थ्य विभाग छात्रों को खिलाएगा पेट के कीड़े मारने वाली दवा

NULL

गुरुग्राम : शहर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आगामी 24 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी और शिक्षा विभाग के सहयोग से छात्रों को एलबेंडाजोल यानि पेट में कीड़ा मारने वाली दवाई खिलाई जाएगी। इसे सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 11 टीमे बनाई गई है और इसमें स्कूलों में पढऩे वाले 6 से 19 वर्ष तक के छात्रों को दवा खिलाई जाएगी। जिला में 592 सरकारी स्कूल हैं।

टीम प्रत्येक स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को दवा पिलाएगी। अगर किसी कारण से कोई छात्र छूट जाता है तो दोबारा 28 अगस्त को दवा दी जाएगी। डिस्ट्रिक नोडल ऑफिसर डॉ. सुनीता राठी ने बताया कि गुरुवार को स्कूली बच्चों को कीड़ा मारने की दवा दी जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लड़कियों में खून की मात्रा भी जांची जाएगी और स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और स्कूल हेल्थ टीम को तैनात किया गया है। अभियान के दौरान प्रत्येक बच्चों पर नजर होगी। अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है, तो शहर के सिविल लाइन स्थित जिला नागरिक अस्पताल और सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल-2 में रेफर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर कोई छात्र छूट जाता है, तो उसे 28 अगस्त को दोबारा दवा खिलाई जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों में अभियान से एक दो दिन पहले दवाइयां उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सभी स्कूली छात्रों को घर से कुछ खाकर आने के हिदायतें दी गई हैं। स्कूल आने वाले सभी छात्रों को शिक्षक की देखरेख में दवा खिलाई जाएगी।

– सतबीर भारद्वाज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।