हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा बोली-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाने लगी जनता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा बोली-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाने लगी जनता

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बुधवार को कहा कि जनता ने बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सत्तारूढ़

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बुधवार को कहा कि जनता ने बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सत्तारूढ़ भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भगवा दल को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। शैलजा ने कहा कि भाजपा की, एमएल खट्टर नीत राज्य सरकार के ‘‘साफ और पारदर्शी प्रशासन’’ देने के दावे के विपरीत सचाई यह है कि यह प्रशासन कई घोटालों में घिर चुका है। 
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने को भाजपा द्वारा हरियाणा में बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शैलजा ने कहा कि यह उन्हीं पर उलटा पड़ेगा क्योंकि लोगों ने बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। हरियाणा में चुनाव 21 अक्टूबर को है और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। 
शैलजा ने कहा ‘‘लोग सवाल पूछ रहे हैं कि भाजपा स्थानीय मुद्दे और लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात क्यों नहीं करती?’’ उन्होंने कहा ‘‘आने वाले चुनाव में लोग उन्हें दरवाजा दिखा देंगे।’’ शैलजा ने आरोप लगाया कि यह शासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा,‘‘किसी भी आम नागरिक से सरकारी दफ्तर जाने को कहिए, तब वह भ्रष्टाचार की सचाई आपको बताएगा।’’ 
भाजपा का दावा है कि 90 सीटों में से वह कम से कम 75 सीटें जीतेगी। इधर शैलजा ने भी उम्मीद जताई कि सरकार उनकी पार्टी ही बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन के लिए खट्टर सरकार की तारीफ की थी जिसके बारे में पूछने पर शैलजा ने कहा ‘‘हरियाणा में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में शायद प्रधानमंत्री को पता नहीं है या उन्होंने अपनी आंखें मूंद रखी हैं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।