हरियाणा में 87 का इतिहास दोहराएगी जनता : अभय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में 87 का इतिहास दोहराएगी जनता : अभय

हरियाणा में प्रतिपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा

पलवल : भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ दल भाजपा में जोरदार हलचल पैदा करने के उपरांत जिले की वरिष्ठ महिला नेत्री अनीता भारद्वाज ने आखिरकार इनैलो का दामन थाम ही लिया। हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अभय चौटाला ने स्वयं श्रीमती भारद्वाज के पलवल सिविल लाईन स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें इनैलो का हरा पटका पहनाकर पार्टी में पूरा सम्मान देने का ऐलान किया।

इस अवसर पर सैकडों की तादाद में महिला एवं पुरूषों ने श्रीमती भारद्वाज के समर्थन में इनैलो में अपनी आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम में अभय चौटाला का पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया। श्रीमती भारद्वाज की गिनती जिला में संघर्षशील कदावर महिला नेत्री के रूप में होती है तथा उनकी जिला पलवल में महिलाओं के अलावा ब्राह्मण समुदाय में गहरी पैंठ है। भाजपा में जिलाध्यक्ष जैसे बडे पद को छोडने से जहां जिला में सत्तारूझ दल भाजपा को करारा झटका लगा है वहीं मुख्य विपक्षी दल को बडी सफलता हाथ लगी है।

इस मौके पर हरियाणा में प्रतिपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जुम्लों व झूठ से हर बार सरकार नहीं बनती। 2014 में कांग्रेस के भ्रष्टाचार और काले दिनों से तंग देशवासी भाजपा के अच्छे दिनों की उम्मीद में वोट दे गए और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए, क्योंकि तब भाजपा ने तीसरे मोर्चे का गठन नहीं होने दिया मगर हर बार लोगों को झूठ के जाल में नहीं फंसाया जा सकता।

इनेलो पार्टी के खत्म होने की बात करने वाले इनेलो के कार्यक्रम में आकर देखें भीड़ : अभय चौटाला

उन्होंने दावा किया कि देश-प्रदेश में अब हालात बदल चुके हैं। आने वाले समय में जब भी चुनाव होगें तो तब भाजपा की सरकार जाएगी और बहन मायावती के नेतृत्व में देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी तथा इसी प्रकार हरियाणा में 1987 का इतिहास दोहराया जाएगा और प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनना तय है।

– देशपाल, भगत सिंह, ओमप्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।