Haryana Weather: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल Haryana Weather: There Will Be No Respite From Cold, Know The Weather Condition
Girl in a jacket

Haryana Weather: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

Haryana Weather

Haryana Weather: ठंड इतनी बढ़ गई है कि, लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी ठंड कम होने के बजाय और बढ़ सकती है। ठंड से राहत मिलने की अभी कोई उम्मीद नहीं है। हरियाणा में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे जिससे बारिश आशंका लग रही थी लेकिन बारिश नहीं हुई। बढ़ती ठंड से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी के बाद तक भी आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है।

  • ठंड से राहत मिलने की अभी कोई उम्मीद नहीं है
  • हरियाणा में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे
  • 12 जनवरी के बाद भी आसमान में बादल छाए रहेंगे
  • मंगलवार को विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर रही
  • हरियाणा का अधीकतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया है

ठंड से जल्द नहीं मिलेगी राहत

car

बढ़ रही ठंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, हाल-फिलहाल में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। हरियाणा के अंबाला में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे लोगों को विजिबिलिटी में परेशानी हुई, यहाँ मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मंगलवार को विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर रही। आज का मौसम भी कुछ इसी तरह रहने का अनुमान लगाया गया है।

इतना दर्ज हुआ तापमान

dhop

हरियाणा का अधीकतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया है, यह सामान्य से 6.6 डिग्री की कम दर्ज किया गया है। तापमान के इतने गिरने की वजह से ही ठंड ज्यादा हो रही है जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, 10 और 11 जनवरी को भी पूरे दिन घना कोहरा छाया रह सकता है साथ ही बदल छाए रहने की भी उम्मीद जताई है। मौसम में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग ने 12 से 14 जनवरी तक बादल छाए रहने के संकेत दिए हैं साथ ही ऐसी उम्मीद है जताई है कि 15 जनवरी को धूप दिखाई देगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।