Haryana: हादसे के बाद दो डंपरों में लगी आग; चालक की मौत
Girl in a jacket

Haryana: हादसे के बाद दो डंपरों में लगी आग; चालक की मौत

Haryana के फरीदाबाद शहर के बाईपास सेक्टर-65 में मंगलवार सुबह दो डंपरों की टक्कर में आग लगने से एक ड्राइवर की मौत हो गई। डंपर एक सीएनजी पंप के पास थे।

takkar

Highlights:

  • मृतक का नाम रूपेश सिंह है जो राजस्थान में सीकर जिले के मोठूका गांव का निवासी है- पुलिस प्रवक्ता
  • सेक्टर 65 सीएनजी पंप के पास गड्ढे होने के कारण सिलेश सिंह ने ब्रेक लगा दिए
  • आग लगने की सूचना मिलने पर थाना आदर्श नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाया

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक का नाम रूपेश सिंह है जो राजस्थान में सीकर जिले के मोठूका गांव का निवासी बताया गया है। उन्होंने बताया कि सीकर निवासी चालक सिलेश सिंह और रूपेश सिंह दोनों डंपरों में रोडी लेकर सेक्टर-73 आ रहे थे। आगे सिलेश सिंह अपने डंपर को चला रहा था और पीछे रूपेश सिंह का डंपर था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर 65 सीएनजी पंप के पास गड्ढे होने के कारण सिलेश सिंह ने ब्रेक लगा दिए। इससे रूपेश का डंपर आगे चल रहे डंपर से जा टकराया। प्रवक्ता ने बताया कि टक्कर लगने से रूपेश सिंह के डंपर के केबिन में और सिलेश सिंह के डंपर में पीछे से आग लग गई।

truck acci

आग लगने की सूचना मिलने पर थाना आदर्श नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाया। जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक चालक रूपेश सिंह की जलने से मौत हो चुकी थी। हादसे में दूसरे डंपर के चालक सीलेश सिंह को मामूली चोट आयी है।थाना आदर्श नगर पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और सीकर में उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी है। पोस्टमार्टम घर वालों के आने के बाद किया जाएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।