हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सूबे को बड़ी सौगात दी है। आरकेएसडी कॉलेज में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग के माध्यम से हम 750 बसें खरीदने जा रहे हैं।
इसके अलावा, सभी बस अड्डों पर लोगों को स्वच्छ व पोस्टिक भोजन मिले, इसके लिए भी हरियाणा पर्यटन निगम से बातचीत की है। यदि पर्यटन निगम से बात नहीं बनी तो रेलवे की तर्ज पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बुलेट ट्रेन युग में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे हैं, इसलिए सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें।
बिजली मीटर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं, जिसमें दोनों तरह की सुविधा होगी, जैसे कि प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और जब यह स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो लोगों को बहुत फायदा होगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में विज ने कहा कि वे पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं, उन्हें एक भी विभाग न दिया जाए तो भी वे काम कर लेंगे। जो उनकी ड्यूटी लगती है उसका मैं निर्वहन करता हूं। एक किसान द्वारा आत्महत्या करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों का धरना पंजाब की धरती पर चल रहा है और किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, और न उनके मुख्यमंत्री भगवंत मान ने और न उनके किसी मंत्री ने किसानों का हाल जाना, जबकि वहां पर किसान नेता डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।