हरियाणा को चंडीगढ़ में नए विधानसभा परिसर के लिए जमीन मिलेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा को चंडीगढ़ में नए विधानसभा परिसर के लिए जमीन मिलेगी

केंद्र सरकार ने राज्य की राजधानी में एक अतिरिक्त विधानसभा भवन के निर्माण के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री

केंद्र सरकार ने राज्य की राजधानी में एक अतिरिक्त विधानसभा भवन के निर्माण के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जयपुर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक की अध्यक्षता में यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के अतिरिक्त विधानसभा भवन के लिए चंडीगढ़ में जमीन देखी जाएगी।
गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद जल्द  शुरू होगा कार्य  
India heading towards gaining 100% consensus on issues: Amit Shah | Latest  News India - Hindustan Times
घोषणा के बाद खट्टर ने हरियाणा की जनता की ओर से गृह मंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के नए भवन के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। अब गृहमंत्री की घोषणा के बाद जल्द ही विधानसभा का काम शुरू होगा। वर्ष 2026 में एक नया प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसके आधार पर 2029 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे। अनुमान है कि नए प्रस्ताव में हरियाणा की जनसंख्या के आकार के अनुसार विधानसभा क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 126 हो जाएगी। वहीं, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 14 रहेगी।
56 वर्ष बाद भी हरियाणा को नही मिल पाया विधानसभा में  पूर्ण अधिकार 
Special session of Haryana Assembly on May 4 to discuss GST Bill | India  News,The Indian Express
खट्टर ने कहा, वर्तमान में विधानसभा में 90 विधायक हैं। मौजूदा इमारत में पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है, जिसे पंजाब और हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से साझा किया गया है। इतना ही नहीं, विरासत की स्थिति के कारण इमारत का विस्तार करना भी संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 56 वर्ष बीत जाने के बाद भी हरियाणा को मौजूदा भवन में पूर्ण अधिकार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भवन में 24,630 वर्ग फुट क्षेत्र हरियाणा विधानसभा सचिवालय को दिया गया है, लेकिन हरियाणा के हिस्से में आने वाले 20 कमरे अभी भी पंजाब विधानसभा के कब्जे में हैं। ऐसे में कर्मचारियों सहित विधायकों, मंत्रियों और समितियों की बैठक के लिए पर्याप्त जगह की कमी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।