हरियाणा TET के लिए 1 से 5 जून तक मिलेगा एक और मौका: 26-27 जुलाई को होंगी परीक्षाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा TET के लिए 1 से 5 जून तक मिलेगा एक और मौका: 26-27 जुलाई को होंगी परीक्षाएं

हरियाणा TET: 1 से 5 जून तक आवेदन का दूसरा मौका

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2024 के लिए पंजीकरण का एक और मौका दिया है। अब उम्मीदवार 1 जून से 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षाएं 26 और 27 जुलाई को आयोजित होंगी, जिसमें लेवल-3 की परीक्षा 26 जुलाई को और लेवल-1 व लेवल-2 की परीक्षाएं 27 जुलाई को होंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2024 (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए पंजीकरण का एक और मौका दिया है। यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के अनुरोध के बाद लिया गया है जो पहले आवेदन नहीं कर सके थे। अब इच्छुक उम्मीदवार 1 जून सुबह 11:30 बजे से लेकर 5 जून रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2024 को किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार, 26 जुलाई (शनिवार) को लेवल-3 की परीक्षा होगी, जबकि 27 जुलाई (रविवार) को लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। लेवल-1 प्राथमिक शिक्षक (PRT), लेवल-2 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और लेवल-3 स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के लिए होती हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता की पुष्टि करें। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर किए जा सकते हैं। आवेदन के बाद अभ्यर्थी को पुष्टिकरण पृष्ठ (एप्लीकेशन फॉर्म) का प्रिंट आउट लेना आवश्यक है। शुल्क का भुगतान भी 5 जून की रात 12 बजे तक किया जा सकता है।

6 और 7 जून को कर सकेंगे विवरण में संशोधन

केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को 6 जून दोपहर बाद से 7 जून तक अपने विवरण (फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, लेवल, विषय चयन, जाति वर्ग, गृह राज्य, दिव्यांग श्रेणी आदि) में ऑनलाइन संशोधन का मौका मिलेगा, जिन्होंने 1 से 5 जून के बीच पंजीकरण किया है। अगर कोई अभ्यर्थी जाति वर्ग बदलता है तो उसे अतिरिक्त या अंतर शुल्क का भुगतान करना होगा। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथियों के बाद किसी भी माध्यम (ईमेल, फैक्स, पत्र आदि) से अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Haryana Board 12वीं का परिणाम घोषित, 85.66% विद्यार्थी सफल

एक से ज्यादा आवेदन करने पर रद्द हो सकती है पात्रता

बोर्ड ने साफ किया है कि अगर कोई उम्मीदवार एक ही लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन पूरा करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।