हरियाणा के जवानों ने चीन में गाड़े झंडे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के जवानों ने चीन में गाड़े झंडे

मंजीत ने चीन के चैंगडू में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुश्ती

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक मंजीत ने चीन के चैंगडू में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व पुलिस महकमें का नाम रोशन किया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंजीत 86 किलोग्राम कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले भी न्यूयार्क व वर्जीनिया में 2011 व 2015 में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में मंजीत स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। 
पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव ने मंजीत की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के जवान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व पुलिस महकमे को नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले भी, डीएसपी गीतिका जाखड़ व इंस्पेक्टर निर्मला ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। जिला चरखी दादरी के निवासी मंजीत ने विश्व पुलिस गेम्स में भाग लेने का सुअवसर प्रदान करने के लिए पुलिस महानिदेशक का धन्यवाद व्यक्त किया। 
वही दूसरी तरफ सोनीपत के सरढाणा गांव के अजय मलिक ने आईटीबीपी की तरफ से खेलते हुए कराटे के 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया। एयरपोर्ट पर अजय मलिक के कोच भरत यादव और सुनील राठी व पिता बलजीत मलिक और लीला राम पटवारी स्वागत के लिये मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।